9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा से दुकान व चौकी हटायी

कार्रवाई . सड़क के बाद गंगा में भी चली प्रशासन की जेसीबी श्रावणी मेला के उद्घाटन के बाद मंगलवार की देर शाम नयी सीढ़ी घाट पर गंगा में लगी सैकड़ों दुकानों और चौकियों को पुलिस प्रशासन ने हटाया. अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली सड़क के दोनों ओर लगी दुकानों और चौकियों को जेसीबी से तोड़ कर […]

कार्रवाई . सड़क के बाद गंगा में भी चली प्रशासन की जेसीबी

श्रावणी मेला के उद्घाटन के बाद मंगलवार की देर शाम नयी सीढ़ी घाट पर गंगा में लगी सैकड़ों दुकानों और चौकियों को पुलिस प्रशासन ने हटाया. अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली सड़क के दोनों ओर लगी दुकानों और चौकियों को जेसीबी से तोड़ कर गंगा में बहा दिया गया.
सुलतानगंज : सदर एसडीओ कुमार अनुज, विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, डीएसपी एसके अनुभवी, बीडीओ विशाल आनंद कावरिया वेश में गंगा घाट पर पहुंचे थे. सभी पदाधिकारी कमर भर पानी में घुस कर गंगा में लगायी गयी दुकानों को देर रात तक हटवाते रहे. अभियान में सैकड़ों की संख्या में सफाई मजदूर व पुलिस बल लगे हुए थे. एसडीओ ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद पक्का घाट पर कांवरियों को सुविधा पूर्वक स्नान करने और गंगा जल भरने की व्यवस्था की गयी हैं.
इसके बावजूद कच्चे घाट पर जान जोखिम में डाल कर कांवरियों को गंगा जल भरने को बाध्य किया जाता है. जलस्तर बढ़ने के बाद जलकुंभी भी गंगा में भर गयी है. दुकान व चौकी हटाने के बाद अब जलकुंभी भी हट रही है. एसडीओ ने कहा कि कांवरियों को बेहतर सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
कहीं भी अतिक्रमण होगा तो कार्रवाई की जायेगी. गंगा में जेसीबी से दुकान हटाने के दौरान सैकड़ों की भीड़ जुट गयी. पहली बार गंगा में जेसीबी डाल कर दुकानें व चौकी हटाने का जिला प्रशासन की पहल पर लोग आश्चर्यचकित थे. दुकानदारों का कहना था कि पूर्व में सूचना दी जाती तो हमलोग स्वयं दुकान व चौकी हटा लेते. तोड़फोड़ में हजारों की क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें