श्रीनगर : सेना ने हिंसाग्रस्त कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड में हुई गोलीबारी की घटना की जांच का आज आदेश दे दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य घायल हुए थे.
Advertisement
सेना ने काजीगुंड गोलीबारी की घटना की जांच के आदेश दिए
श्रीनगर : सेना ने हिंसाग्रस्त कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड में हुई गोलीबारी की घटना की जांच का आज आदेश दे दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य घायल हुए थे. रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.” उन्होंने कहा कि […]
रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.” उन्होंने कहा कि कल हुई ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण” घटना में मारे गए लोगों के शोकाकुल परिवारों और घायलों को सेना हर संभव सहायता देगी.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कल काजीगुंड के चुरहट में जब भारी भीड हिंसक हो उठी, पथराव करने लगी और सैनिकों से उनके हथियार छीनने के प्रयास करने लगी तो जवानों को मजबूरन गोलीबारी करनी पडी . इस घटना में लोगों के मारे जाने पर सेना को बहुत अफसोस है.” सेना ने लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा बलों या उनके वाहनों पर हमला नहीं करने की अपील की.
प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘‘आज सेना ने लोगों से शांति बनाए रखने और सुरक्षा बलों, उनके वाहनों या संस्थानों पर हमला नहीं करने और ऐसी कोई भी परिस्थिति पैदा नहीं करने की अपील की है, जिसके कारण सुरक्षा बलों के पास आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है.” उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का एक दस्ता चुरहट काजीगुंड में सडक से अवरोध हटा ही रहा था कि दोनों ओर से अराजक तत्वों ने भारी पत्थरबाजी शुरु कर दी.
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कुछ अराजक तत्वों ने जवानों से उनके हथियार छीनने और उनके वाहनों को आग के हवाले करने की कोशिश की. कई बार चेतावनी देने के बावजूद भीड नही हटी और सैनिकों को उस जगह से निकलने के लिए आत्मरक्षा में गोली चलानी पडी.” उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement