मुंबई : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के गांव में 15 साल की एक लडकी के साथ बर्बरता पूर्वक बलात्कार करने वालों के लिए मौत की सजा मांगी है. हजारे ने कहा कि बलात्कार करके किशोरी की हत्या करने के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
हजारे ने एक बयान में कहा, ‘‘मामला त्वरित अदालत में चलना चाहिए और दोषियों को फांसी पर टांग दिया जाना चाहिए.’ कोपारडी में बीते सप्ताह एक किशोरी के साथ तीन पुरुषों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था और उसके पूरे शरीर पर घाव कर दिए गए थे. इसके बाद उन्होंने पीडिता को गला घोंटकर मार डाला था.
इस घटना के बाद लोगों भारी गुस्सा पैदा हो गया और राजनीतिक रुप से एक-दूसरे पर कीचड उछाला जाना भी शुरु हो गया। कांग्रेस ने ‘नैतिक आधार’ पर फडणवीस का इस्तीफा मांगा है. विधानसभा में कल विपक्ष के हंगामे के बाद बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस घृणित अपराध में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में होगी.
जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम को इस मामले में लोक अभियोजक बनाया गया है और सरकार ने पीडिता के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता दी है.