17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम में तेजी लाने का निर्देश

मंत्री ने सोमवार को नेपाल हाउस सभागार में विभागीय समीक्षा की. उन्होंने लघु, मध्यम व वृहद सिंचाई योजनाअों की समीक्षा की तथा इनका लाभ जल्द लोगों तक पहुंचाने को कहा. रांची : जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सिंचाई परियोजनाअों के काम में तेजी लाने के कहा है. खासकर पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़ व चतरा की […]

मंत्री ने सोमवार को नेपाल हाउस सभागार में विभागीय समीक्षा की. उन्होंने लघु, मध्यम व वृहद सिंचाई योजनाअों की समीक्षा की तथा इनका लाभ जल्द लोगों तक पहुंचाने को कहा.
रांची : जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सिंचाई परियोजनाअों के काम में तेजी लाने के कहा है. खासकर पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़ व चतरा की लघु सिंचाई योजनाअों की रफ्तार बढ़ाने को कहा है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि राज्य के जलाशयों का किसी भी सूरत में अतिक्रमण न हो. इसके लिए जलाशय के किनारे पौधरोपण करने तथा सड़क बनाने का निर्देश दिया गया है.
कार्यपालक अभियंताअों को निर्देश दिया गया कि वे सिर्फ कंसलटेंट बहाल कर दस्तखत करने का काम न करें, बल्कि डीपीआर की जांच स्वयं करे. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भू-अर्जन व पुनर्वास पदाधिकारियों के न रहने से काम प्रभावित हो रहा है, वहां आवश्यक कार्रवाई करने तथा अभियंताअों के रिक्त पदों को भरने सहित प्रोन्नति देने को भी कहा गया है.
बैठक में रामगढ़ के भैरवा जलाशय के कुछ प्रभावित भी उपस्थित थे. इनकी मांग थी कि इन्हें भी प्रभावितों की सूची में जोड़ा जाये. इस मांग पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. गौरतलब है कि विभाग ने भैरवा जलाशय के कुल 210 प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की है. इनमें से 106 लोगों को नकद भुगतान हो गया था. वहीं शेष लोगों के भुगतान व पुनर्वास का काम अभी होना है.
बैठक में अति प्रभावित 56 परिवारों के संबंध में कहा गया कि जलाशय में पानी बढ़ने से उन्हें परेशानी हो रही है. इस पर मंत्री ने उन्हें तत्काल वहां से हटाने सहित पुनर्वास कार्य जल्द करने को कहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार पुनर्वास के लिए जमीन पहले से चिह्नित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें