12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

319 लाभार्थियों की चयन राशि स्वीकृत : श्याम रजक

नप की मासिक बैठक में विधायक श्याम रजक ने विकास योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को चलंत शौचालय योजना का शुभारंभ किया जायेगा. इस योजना की शुरुआत से विशेषकर महिलाओं को फायदा होगा. फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ नगर पर्षद की मासिक बैठक […]

नप की मासिक बैठक में विधायक श्याम रजक ने विकास योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को चलंत शौचालय योजना का शुभारंभ किया जायेगा. इस योजना की शुरुआत से विशेषकर महिलाओं को फायदा होगा.
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ नगर पर्षद की मासिक बैठक में विधायक श्याम रजक ने नगर क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को चलंत शौचालय योजना का शुभारंभ किया जायेगा.
इस योजना की शुरुआत से विशेषकर महिलाओं को फायदा होगा. विधायक श्याम रजक ने बताया कि सरकार ने फुलवारीशरीफ में वैसे 319 लाभार्थियों की चयन राशि स्वीकृत की गयी है, जिनके पास जमीन तो है. लेकिन, मकान नहीं हैं. सरकार ऐसे लोगों को जिनके पास मकान नहीं है, उन्हें मकान बनाने के लिए दो लाख रुपये की राशि देगी.
यह लाभ उन लोगों को ही मिलेगी, जिनकी आमदनी सालाना तीन लाख रुपये से कम होगी. विधायक ने कहा की नगर पर्षद के सभी वार्ड पार्षदों को इस स्कीम के दूसरे चरण के लिए अपने-अपने वार्डों में लाभार्थियों का चयन करने को कहा गया हैं.
सीएम के सात निश्चयों में नाला, शौचालय व नल का शुद्ध पेयजल का िमलेगा लाभ
सीएम के सात निश्चयों में से तीन गली-नाला, शौचालय व हर घर में नल का शुद्ध पेयजल का लाभ सुनिश्चित कराने का कार्य पूरा कराया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पर्षद अध्यक्षा खालदा युसूफ आफताब ने कहा कि नगर क्षेत्र में बरसात के पूर्व ही नाला उड़ाही का कार्य पूरा करा लिया गया हैं, जो इलाके छूट गये हैं, वहां भी युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है.
बरसात के चलते बिजली के खंभों पर लगे बल्बों के मेंटेनेंस का भी निर्देश दिया गया है. मासिक समीक्षा बैठक में उप सभापति शबान खान, वार्ड पार्षद आफताब आलम, रमेश यादव, सईद आलम, देव कुमार, मो फैज, अंजुम परवीन, नौशाबा हाशमी, हिना परवीन समेत तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें