नयी दिल्ली :भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राज्यसभा से मनोनीत सदस्य केरूप में इस्तीफा दे दिया गया जिसे स्वीकार कर लिया गया है. उपसभापति पीजे कुरियन ने आज सदन को बताया कि सिद्धू ने आज ही सभापति को भेजे एक पत्र में अपना इस्तीफा दिया. उन्होंने बताया कि सभापति हामिद अंसारी ने उनके इस्तीफे को 18 जुलाई से स्वीकार कर लिया. मालूम हो कि सिद्धू एवं भाजपा नेता सुब्रह्मण्यन स्वामी सहित छह लोगों को अप्रैल में उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया था. सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनके अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें लगायी जा रही है.अपने इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि सही और गलत की लड़ाई में आप न्यूट्रल नहीं रह सकते हैं.उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज्ञा से मैंने पंजाब के भले के लिए राज्यसभा की सदस्यता स्वीकार की थी.
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने इस साल एक अप्रैल को पतिके साथ भाजपा छोड़नेकाएलान किया था औरबादमें कहाथा किवहअप्रैल फूल होने के कारण मजाक कर रही थीं.
नवजोत सिंह सिद्धू के भाजपा छोड़ने की स्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. आम आदमी पार्टी पूरे दम-खम से पंजाब में लोकसभा चुनाव में उतर रही है. उसके नेता अरविंद केजरीवाल पंजाब का लगातार दौरा भी कर रहे हैं. समझा जाता है कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने की स्थिति में नवजोत सिंह सिद्धू को आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना सकती है. ध्यान रहे कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सिद्ध का टिकट काट कर अमृतसर से अरुण जेटली को चुनाव लड़ाया था, जहां उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.