नयी दिल्ली : क्रिकेट को अनिश्चतताओं का खेल माना जाता है. इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है. रोजाना इसमें कई रिकॉर्ड बन रहे हैं तो रिकॉर्ड टूट रहे हैं. इंग्लैंड के एक काउंटी क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आयी है. इंग्लैंड के एक 19 साल के लड़के ने काउंटी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाकर भारत के रवि शास्त्री के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
Advertisement
इंग्लैंड के डोनाल्ड ने रवि शास्त्री के सबसे तेज दोहरे शतक की बराबरी की, रचा इतिहास
नयी दिल्ली : क्रिकेट को अनिश्चतताओं का खेल माना जाता है. इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है. रोजाना इसमें कई रिकॉर्ड बन रहे हैं तो रिकॉर्ड टूट रहे हैं. इंग्लैंड के एक काउंटी क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आयी है. इंग्लैंड के एक 19 साल के लड़के ने काउंटी क्रिकेट में सबसे […]
दरअसल इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में ग्लामोर्गन टीम के एनेयुरिन डोनाल्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार डबर सेंचुरी लगाया. 19 साल के डोनाल्ड ने अपनी टीम की ओर से खेलते हुए महज 123 गेंद में ही 200 रन ठोक डाले और भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री के फास्टेस्ट डबर सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.शास्त्री ने 1985 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाया था.
डोनाल्ड ने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 234 रन बनाये. इस पारी के दौरान उन्होंने 136 गेंद ही खर्च किये. डोनाल्ड की इस पारी की सबसे खास बात रही है कि उन्होंने 150 रन और 200 के आंकड़े छक्के की मदद से पूरे किये. अपनी पारी में डोनाल्ड ने 15 छक्के लगाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement