पाकिस्तान ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 75 रन से हराकर अपने दौरे का शानदार आग़ाज़ किया है.
टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 283 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 207 रन बनाकर आउट हो गई.
पाकिस्तान की ओर से लेग ब्रेक स्पिनर यासिर शाह ने दूसरी पारी में 69 रन देकर चार विकेट लिए.
उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पाया.
इससे पहले पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 215 रन बनाकर आउट हो गई.
पाकिस्तान की ओर से असद शफ़ीक़ ने सबसे ज़्यादा 49 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की ओर से सी आर वोक्स ने 5 विकेट लिए.
पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने पहली पारी में शानदार शतक बनाया था.
इसके साथ ही 42 साल के मिस्बाह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा उम्र में शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
इस जीत के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में पाकिस्तान 1-0 से आगे हो गया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)