14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश ने बाबाधाम में बिताये छह घंटे

बाबा मंदिर, पार्वती मंदिर समेत सभी मंदिरों में मत्था टेका बाबा बैद्यनाथ से लिया आशीर्वाद देवघर : देवघर में पहली बार किसी चीफ जस्टिस अॉफ इंडिया का आगमन हुआ. देवघर आने वाले पहले चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर है. उन्होंने बाबाधाम में छह घंटे बिताये. सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक वे देवघर […]

बाबा मंदिर, पार्वती मंदिर समेत सभी मंदिरों में मत्था टेका
बाबा बैद्यनाथ से लिया आशीर्वाद
देवघर : देवघर में पहली बार किसी चीफ जस्टिस अॉफ इंडिया का आगमन हुआ. देवघर आने वाले पहले चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर है. उन्होंने बाबाधाम में छह घंटे बिताये. सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक वे देवघर में रहे. इस दौरान बाबा बैद्यनाथ की पूजा और नये अतिथि गृह का उदघाटन किया.
बाबा मंदिर में पूजा के दौरान उन्होंने पंचशूल का दर्शन किया. पार्वती मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों का दर्शन करके वे अवीभूत हुए. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी. जसीडीह स्टेशन पर रिसीव करने से लेकर उदघाटन और मंदिर की पूजा तक की व्यवस्था में न्यायिक पदाधिकारी डटे रहे. वहीं पूरी व्यवस्था की कमान डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाली. उनकी सुरक्षा में झारखंड जगुआर, जैप, बम निरोधी दस्ता, डॉग स्क्वायड ने पूरी मुस्तैदी थी.
सुबह 6.55 बजे पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस से जसीडीह जंक्शन पर उतरे सीजेआइ
चीफ जस्टिस अॉफ इंडिया न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर जसीडीह जंक्शन पर प्रात: 6.55 बजे पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस के एसी-2 बॉगी से उतरे. उतरने के बाद प्लेटफार्म पर कई न्यायाधीश, प्रशासनिक व रेल पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उनके आगमन पर जसीडीह जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 और निकास द्वार व जसीडीह स्टेशन से लेकर देवघर तक सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी. पूरे स्टेशन परिसर को सुरक्षा घेरे में रखा गया था.
ट्रेन से उतरते ही उन्हें एसकॉर्ट करके वाहन तक लाया गया. वहां से जेड श्रेणी की सुरक्षा के साथ काफिले के साथ देवघर सर्किट हाउस पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अनिल आर दवे, न्यायमूर्ति एके सिकरी, झारखंड के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंदर सिंह थे. जसीडीह स्टेशन पर स्वागत करने वालों में झारखंड हाइकोर्ट व जिले के न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एडीआरएम इशहाक खान, सीनियर डीसीएम एके उपाध्याय, डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, स्टेशन प्रबंधक जे पाठक सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
न्यायाधीश अपरेश सिंह के आवास पर एक घंटा रूके
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर व सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीश झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश सिंह के देवघर स्थित आवास पर गये. यहां सभी लगभग एक घंटे तक रुके. उसके बाद कुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से एक चौपर और एक हेलीकॉप्टर से सभी रांची रवाना हो गये.
पंजी पर अंकित किया मंतव्य
सीजेआइ ने पंडा धर्मरक्षिणी सभा की पंजी पर बाबा मंदिर के व्यवस्थापन एवं सुधार के संबंध में अपना मंतव्य अंकित किया. इस दौरान धर्मरक्षिणी के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें