14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये अध्यक्ष व सचिव ने संभाला कार्यभार

बबलू केसरी-अध्यक्ष और आनंद साह बने सचिव देवघर : स्थानीय होटल के सभागार में रविवार को रोटरी क्लब का 37वां इंस्टालेशन मनाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर अॉफ कॉलेज प्रो गौरव गांगुली ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. सभी आगत अतिथियों का स्वागत संजय खेतान ने किया. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष पीयूष […]

बबलू केसरी-अध्यक्ष और आनंद साह बने सचिव
देवघर : स्थानीय होटल के सभागार में रविवार को रोटरी क्लब का 37वां इंस्टालेशन मनाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर अॉफ कॉलेज प्रो गौरव गांगुली ने कार्यक्रम का उदघाटन किया.
सभी आगत अतिथियों का स्वागत संजय खेतान ने किया. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी दी. कार्यक्रम में नये अध्यक्ष बबलू केसरी और सचिव आनंद साह ने पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने अपनी नयी टीम से सभी रोटेरियन का परिचय करवाया. इसके अलावा नये अध्यक्ष ने आने वाले समय में प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गांगुली ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना की और कहा कि सेवा के काम में इस क्लब की अहम भूमिका है. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विकास टिबड़ेवाल ने किया.
कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष व सदस्य, लायंस क्लब की अध्यक्ष तथा एसडी मिश्रा, नीलेश कोठारी, आनंद साह, अनुराग मुंदड़ा, प्रमोद छावछरिया, संजीव अग्रवाल, ओम प्रकाश छावछरिया, सुरेंद्र सिंघानिया, अशोक मोदी, अभय सर्राफ, विजय मुंदड़ा, डॉ सुनील सिन्हा, डॉ संजय भगत, आनंद साव, मनोज नेवर, विक्रम सुल्तानिया, जीतेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मनीष धानुका, अमित गुप्ता, प्रमोद टिबड़ेवाल, गोपाल चौधरी, शंकर सिंघानिया, आशीष बथवाल सहित कई सदस्य मौजूद थे.
अध्यक्ष रोटेरियन बबलू केसरी की टीम
उपाध्यक्ष : नीलेश कोठारी, सचिव : आनंद साह, कोषाध्यक्ष : अनुराग मुंदड़ा, बोर्ड अॉफ डायरेक्टर्स : प्रमोद छावछरिया-क्लब सर्विस, ओम प्रकाश छावछरिया-कम्यूनिटी सर्विस, सुरेंद्र सिंघानिया-इंटरनेशनल सर्विस, संजीव अग्रवाल-वोकेशनल सर्विस व संजय खेतान-यूथ सर्विस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें