18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोंच में ठाकुरबाड़ी से राधा-कृष्ण की सौ साल पुरानी मूर्तियां चोरी

कोराप गांव की घटना, अष्टधातु की मूर्ति की 12 लाख रुपये बतायी जा रही कीमत कोंच : गया जिले के कोंच प्रखंड में एक बार फिर चोरों ने भगवान के दरबार में धावा बोला है. आंती थाना क्षेत्र के कोराप गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में स्थापित राधा-कृष्ण की सौ साल पुरानी मूर्ति को शनिवार की रात […]

कोराप गांव की घटना, अष्टधातु की मूर्ति की 12 लाख रुपये बतायी जा रही कीमत
कोंच : गया जिले के कोंच प्रखंड में एक बार फिर चोरों ने भगवान के दरबार में धावा बोला है. आंती थाना क्षेत्र के कोराप गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में स्थापित राधा-कृष्ण की सौ साल पुरानी मूर्ति को शनिवार की रात चोरों ने उड़ा लिया. अष्टधातु की बनी इस मूर्ति की कीमत करीब 12 लाख रुपये बतायी जा रही है. ठाकुरबाड़ी के पुजारी श्रीराम मिश्रा ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची आंती थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद औरंगाबाद जिले के रफीगंज व गोह इलाकों में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच, ग्रामीणों के आरोप पर पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम ठाकुरबाड़ी में पूजा-पाठ करने के बाद पुजारी कोराप गांव में ही स्थित अपने घर चले गये. इस बीच, शनिवार की ही रात चोरों ने मूर्ति उड़ा ली. रविवार की सुबह पूजा करने पुजारी ठाकुरबाड़ी पहुंचे, तो राधा-कृष्ण की मूर्ति गायब थी.
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. आंती थानाध्यक्ष रजनीश प्रकाश पांडेय ने बताया कि रफीगंज व गोह इलाकों के कुछ संदिग्ध स्थानों पर छानबीन की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुजारी ने बताया कि चोरी गयी सवा फुट लंबी मूर्ति पीतल की थी, जबकि कोराप पंचायत के मुखिया योगेंद्र दास ने बताया कि मूर्ति सौ साल पुरानी और अष्टधातु से बनी हुई थी. वहीं, ग्रामीणों ने चोरी गयी मूर्ति की कीमत करीब 12 लाख रुपये बतायी है.
गौरतलब है कि इसके पहले भी कोंच प्रखंड के विभिन्न गांवों के कई मंदिरों से मूर्तियों की चोरी हो चुकी है. बड़गांव, सिंघडा, कोंचडीह विष्णुपद मंदिर, मंगरौर सूर्य मंदिर व एक अन्य ठाकुरबाडी से मूर्ति चोरी कर ली गयी थी. मंगरौर की ठाकुरबाड़ी से चुरायी गयी मूर्ति को घटना के छह माह बाद गांव के ही बधार में फेंक दिया गया था. लेकिन, अन्य जगहों से चोरी मूर्तियों का सुराग अब तक नहीं लग पाया है.
गुरुआ से मूर्ति चोरी का सरगना गिरफ्तार
उधर, गुरुआ के बैजूबिगहा मलहटोली से पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मूर्ति चोरी के मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सहायक थाना प्रभारी किशोर कुमार झा ने बताया कि कुछ माह पहले मूर्ति चोर गिरोह का उद्भेदन हुआ था. गिरोह का मुख्य सरगना दिनेश पासवान फरार था. उसे रविवार को गुरुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में चार आरोपित पहले ही जेल जा चुके हैं. एक आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें