20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के लिए तैयार करे केंद्र

मौका. सीएम ने दिल्ली में नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा से की मुलाकात, रखी मांगें रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से आग्रह किया कि रांची से लखनऊ, हैदराबाद, वाराणसी, रायपुर, जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे के लिए हवाई संपर्क सुगम कराया जाये. इसके अलावा रांची से कोलकाता, मुंबई और पटना […]

मौका. सीएम ने दिल्ली में नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा से की मुलाकात, रखी मांगें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से आग्रह किया कि रांची से लखनऊ, हैदराबाद, वाराणसी, रायपुर, जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे के लिए हवाई संपर्क सुगम कराया जाये. इसके अलावा रांची से कोलकाता, मुंबई और पटना के विमानों के फेरे बढ़ाने और रांची-दिल्ली के बीच सुबह की विमान सेवा शुरू करने की बात भी कही. श्री दास ने कहा कि रांची एयरपोर्ट पर रात्रि में विमान खड़ा करने की सुविधा बढ़ायी जानी चाहिए. इससे सुबह की विमान सेवा शुरू हो सकेगी.
मुख्यमंत्री ने दुमका, हजारीबाग, मेदिनीनगर और गिरिडीह में अविकसित हवाई पट्टी को विकसित करने व केंद्र सरकार की नागर विमानन नीति के तहत धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनाने का आग्रह किया. बोकारो, धनबाद व दुमका हवाई पट्टियों पर रात्रि विमान सुविधाएं शुरू करने के लिए संसाधन बढ़ाने की जरूरत बतायी. मुख्यमंत्री ने रांची से जमशेदपुर, धनबाद और देवघर जैसे छोटे शहरों के लिए भी छोटी विमान सेवाएं प्रारंभ करने पर विचार करने का आग्रह किया. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, वित्त एवं योजना विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे, परिवहन सचिव केके खंडेलवाल और प्रधान स्थानिक आयुक्त डीके तिवारी उपस्थित थे.
राज मंत्री ने दिखाया सकारात्म रुख : नागर विमानन मंत्रालय के राज्यमंत्री श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री द्वारा रखी गयी बातों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए निजी विमान कंपनियों से सर्वेक्षण करा निश्चित समय सीमा में कार्यवाही करने की बात कही. आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के आधार पर जमशेदपुर, दुमका, धनबाद व हजारीबाग में हवाई परिवहन सुविधाओं का विकास किया जायेगा.
पूंजीनिवेश के लिए आज से दौरा करेंगे मुख्यमंत्री
रांची : राज्य में औद्योगिक विकास और बड़ा पूंजी निवेश सुनिश्चित करने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास 18 से 20 जुलाई तक बेंगलुरु व हैदराबाद का दौरा करेंगे. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बेंगलुरु व हैदराबाद में रोड शो का भी आयोजन किया गया है.
राज्य सरकार की ओर से ग्लोबल इंवेस्टर समिट आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए 16 फरवरी 2017 की तिथि निर्धारित की गयी है. इस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास का तीन दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया है. मुख्यमंत्री 18 जुलाई को चार्टर प्लेन से दोपहर 2.30 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. इसी दिन शाम में छह बजे मुख्यमंत्री इंफोसिस के सीइओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे.
रात आठ बजे झारखंड पर केंद्रीय स्टार्टअप इंडिया के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 19 जुलाई को बेंगलुरु में सुबह नौ बजे आइटी एडवाइजरी काउंसिल के साथ बैठक करेंगे. सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.50 बजे तक रोड शो होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री निवेशकों के साथ अलग-अलग बातचीत करेंगे. यहां पर रात्रि विश्राम करने के बाद वे 20 जुलाई को सुबह हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. वहां वे रोड शो में हिस्सा लेंगे. साथ ही निवेशकों के साथ अलग-अलग बातचीत करेंगे. देर रात वे रांची पहुंचेंगे.
ग्लोबल इंवेस्टर समिट से पहले मुख्यमंत्री कई राज्यों के बड़े उद्योगपतियों के साथ मिल कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. इसके बाद वे पांच देशों की यात्रा कर विदेशी निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करेंगे. हाल ही में निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की पहली बैठक मुंबई में हुई थी. इसमें देश के बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें