22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश सीमा के पास बशीरहाट से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली सीरियल बम धमाकों में हुई थी सजा पुलिस ने दिये होटलों में वेबकैम लगाने के निर्देश कोलकाता : आतंकवाद के बढ़ते खतरों के मद्देनजर कोलकाता में भीसुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है. हर आने-जाने वाले पर निगाह रखने के िलए पुलिस ने महानगर के सभी होटलों में सार्वजनिक स्थल पर वेबकैमरा लगाना अनिवार्य कर […]

दिल्ली सीरियल बम धमाकों में हुई थी सजा
पुलिस ने दिये होटलों में वेबकैम लगाने के निर्देश
कोलकाता : आतंकवाद के बढ़ते खतरों के मद्देनजर कोलकाता में भीसुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है. हर आने-जाने वाले पर निगाह रखने के िलए पुलिस ने महानगर के सभी होटलों में सार्वजनिक स्थल पर वेबकैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है. पुलिस की ओर से होटलों को लिखित में सूचना भेजी गयी है. वेब कैमरा लगाने के साथ सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. वेब कैमरे से तसवीर के साथ आवाज भी कैद हो जाती है. यह कंप्यूटर के जरिये इंटरनेट से जुड़ा रहेगा. पुलिस अधिकारी इसके जरिये संबंधित होटल के सार्वजनिक स्थल की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं.
पुलिस के निर्देश में यह भी कहा गया है कि जो भी विदेशी पर्यटक होटलों में आकर ठहर रहे हैं, उनके पासपोर्ट के प्रत्येक पेज को स्कैन कर पुलिस मुख्यालय लालबाजार के रेकॉर्ड सेक्शन में भेजा होगा है. लालबाजार से जारी इस निर्देश की कॉपी प्रत्येक थाने की तरफ से इलाके में स्थित होटलों को भेज दी गयी है. किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर पुलिस ने कड़े कदम उठाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें