Advertisement
लुभावने विज्ञापन से ठगने वाले अस्पताल रडार पर
सीनियर डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में बनेगी टीम पटना : वेबसाइट पर लुभावने विज्ञापन दिखा कर मरीजों को ठगने वाले निजी अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई होगी. ऐसे अस्पतालों की मॉनीटरिंग को लेकर डीएम के स्तर पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम बनायी गयी है, जो अस्पताल द्वारा बतायी गयीं […]
सीनियर डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में बनेगी टीम
पटना : वेबसाइट पर लुभावने विज्ञापन दिखा कर मरीजों को ठगने वाले निजी अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई होगी. ऐसे अस्पतालों की मॉनीटरिंग को लेकर डीएम के स्तर पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम बनायी गयी है, जो अस्पताल द्वारा बतायी गयीं सुविधाओं और उनमें उपलब्ध सुविधाओं की औचक जांच करेंगे. निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. गड़बड़ी पाये जाने पर निजी अस्पताल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज होगा और कार्रवाई होगी. इसकी पूरी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी जायेगी.
अस्पतालों ने मरीजों को लुभाने के लिए अपनी वेबसाइट को काफी आकर्षित बनाया है और उसे ऐसा लुक दिया है, मानों महानगर के अस्पताल में इलाज के लिए मरीज जा रहे हों.
इन अस्पतालों की वेबसाइट से ही डॉक्टरों व सुविधाओं का ब्योरा लिया जायेगा और उसी को आधार बनाकर अस्पतालों में निरीक्षण होगा. साइट पर दी गयी डॉक्टर व नर्स की सूची या अन्य सुविधाएं भी देखी जायेंगी. अगर साइट से अलग अस्पताल में व्यवस्था होगी, तो उस अस्पताल पर भी कार्रवाई की जायेगी.
मांगी पुरानी निरीक्षण की रिपोर्ट
डीएम ने पटना सिविल सर्जन से उन अस्पतालों की रिपोर्ट भी मांगी है, जहां पहले निरीक्षण हो चुका है और वहां की रिपोर्ट भी तैयार है. इसके साथ ही अस्पताल में चलने वाली दवा दुकानों की भी जांच रिपोर्ट की समीक्षा होगी और जहां पर कमियां मिली थीं, उन दुकानों में दोबारा से जांच की जायेगी.
काॅमर्शियल टैक्स का नहीं लेते लाइसेंस
अस्पताल कॉमर्शियल टैक्स देने से बचते हैं. शायद यही कारण है कि कोई भी अस्पताल सेल्स टैक्स नंबर नहीं लेता है, लेकिन इन अस्पतालों पर बिहार सरकार के कॉमर्शियल टैक्स एक्स के तहत कई चीजों के लिए टैक्स भरना हाेता है. प्राइवेट रूम होटल व लग्जरियस एक्ट के तहत आता है. इसमें हर कमरे के मुताबिक पैसा देना हाेता है, लेकिन ऐसा नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement