13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में पहुंचायें सुविधाएं

हजारीबाग : जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक सूचना भवन सभागार में डीसी रविशंकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में कार्यरत सभी निजी कंपनियों को डीसी ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास करने का निर्देश दिया. डीसी ने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में पूर्व […]

हजारीबाग : जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक सूचना भवन सभागार में डीसी रविशंकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में कार्यरत सभी निजी कंपनियों को डीसी ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास करने का निर्देश दिया. डीसी ने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में पूर्व सीएसआर समिति के कार्यों की समीक्षा हुई. जिले में संचालित कॉरपोरेट कंपनियों के लिए सामाजिक दायित्व के तहत नये लक्ष्य निर्धारित किये गये. डीवीसी को छड़वा डैम के विकास के लिए तकनीकी सलाह देने का निर्देश दिया गया.
वहीं, एनटीपीसी द्वारा झील किनारे लगाये गये हाइमास्ट लाइट के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने, बरकाकाना-केरेडारी क्षेत्र में आंगनबाड़ी, विद्यालय भवन तथा स्वास्थ्य केंद्र में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश एनटीपीसी को दिया गया. बैठक में कहा गया कि उषा मार्टिन कंपनी द्वारा जिले में निर्मित आइटीआइ के संचालन के संबंध में सीएसआर के तहत कार्यवाही की जा रही है.
वहीं हिंडाल्को के जयंत भट्टाचार्या ने बताया कि कंपनी द्वारा स्वच्छता अभियान, योग दिवस में प्रचार प्रसार तथा स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम संपादित किये गये हैं. उपायुक्त ने हिंडाल्को प्रबंधन को अपने कार्य क्षेत्र में दो आंगनबाड़ी केंद्रों, दो विद्यालय भवन तथा एक स्वास्थ्य केंद्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए मुख्यालय से वार्ता कर जिला प्रशासन को जानकारी देने का निर्देश दिया. चरही तथा अरगड्डा क्षेत्र में सीसीएल प्रबंधन को सीएसआर गतिविधि के तहत सुविधानुसार आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, विद्यालय भवनों में नागरिक सुविधाएं, पेयजल, शौचालय तथा आधारभूत संरचना के विकास में सहभागिता देने को कहा गया.
मोरांगी राइस मिल प्रबंधन ने बताया कि मोरांगी विद्यालय में प्रबंधन द्वारा पेयजल आपूर्ति एवं बाथरूम की व्यवस्था कर दी गयी है. जिले में प्रस्तावित सीनियर सिटीजन पार्क के विकास के लिए पावरग्रिड कंपनी को निर्देश दिया गया. बैठक में हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स को नगर निगम क्षेत्र में कूड़ादान एवं यूरिनल संधारण के लिए प्रस्ताव दिया गया. चेंबर के अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में कार्यकारिणी समिति की बैठक कर निर्णय लिये जायेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ, भूमि सुधार उप-समाहर्ता, बरही सदर, जिला योजना पदाधिकारी सहित कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें