कटिहार : शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित गांधी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जवाहर देव को इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. उनके चयनित होने पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष है. डॉ देव ने बताया कि साल 2013 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य पुरस्कार दिया था.
Advertisement
शिक्षक जवाहर देव राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित
कटिहार : शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित गांधी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जवाहर देव को इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. उनके चयनित होने पर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष है. डॉ देव ने बताया कि साल 2013 में उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य पुरस्कार दिया था. डॉ […]
डॉ देव को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 15 पुरस्कार मिल चुके हैं. वह मूल रूप से भट्टाबाड़ी फारबिसगंज अररिया जिले के निवासी हैं. फिलहाल नया टोला कटिहार में रहते हैं. इनका शिक्षण जीवन 1987 में उच्च विद्यालय कोरका गोड्डा से शुरू हुआ. अगस्त 1996 से गांधी उवि में आये. इस स्कूल के वे चौथे शिक्षक हैं,
जिन्हें ये पुरस्कार मिलने जा रहा है. इससे पहले छेदी प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल तथा श्रीमती भारती देवी को ये पुरस्कार मिल चुका है. जगदीश सिंह, मो याकूब, कंचन, ओम प्रकाश राय, अनामिका, तरन्नुम, संध्या शिल्पी, शीला, मो उमेर शालिक, आशा, अमृता प्रीतम, रजनीश, सुमन कुमार, डॉ राम केवल यादव, सत्येंद्र कुमार, शशि भूषण लाल, मोनालिसा चौधरी आदि ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement