14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया : सोनवर्षा में युवक की गोली मार हत्या

खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर सोनवर्षा टोला के पास एनएच-31 पर शुक्रवार की रात पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मृतक की पत्नी के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज […]

खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर सोनवर्षा टोला के पास एनएच-31 पर शुक्रवार की रात पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मृतक की पत्नी के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

बाजार से घर जा रहे थे तिलो यादव : बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमरचक्की गांव निवासी तिलो यादव की सोनवर्षा बजरंगबली मंदिर के पास अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
परिजनों ने बताया कि तिलो यादव शुक्रवार की देर शाम बाजार से घर जा रहा था. इसी दौरान सोनवर्षा के पास पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने रोक कर गोली मार दी. थानाध्यक्ष आशिष सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी संजु देवी के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध
खगड़िया : सोनवर्षा में…
प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि संजु के बयान पर जय प्रकाश यादव, रणवीर यादव, रूदल यादव, जयजय राम यादव, मनीष कुमार, किरणदेव यादव, अजय यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुरानी रंजीश को लेकर हुई हत्या
तिलो की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई है. तिलो का विवाद गांव के ही जय प्रकाश यादव के साथ वर्षों से चल रहा था. बीते कुछ दिन पूर्व भैंस को लेकर तिलो व जय प्रकाश बीच विवाद हुआ था. इससे पहले भी विभिन्न मामले को लेकर गांव में पंचायत हो चुकी थी.
कहीं प्रेम प्रसंग में तो नहीं हुई हत्या
तिलो की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. पुलिस उपाधीक्षक रामानंद सागर ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मालूम हो कि गांव का एक युवक तिलो के घर आता जाता था. उस बात को लेकर परिजनों ने आक्रोश था. ग्रामीणों ने बताया कि कहीं इसी बात को लेकर तो तिलो की हत्या नहीं कर दी गयी.
एनएच-31 पर पूर्व से घात लगाये बैठे थे अपराधी
पत्नी के बयान पर सात लोगों पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें