अपराध. शादी से मुकरने के बाद दूसरे युवक से हो गया था युवती का विवाह
Advertisement
शादी का झांसा दे युवती का यौन शोषण
अपराध. शादी से मुकरने के बाद दूसरे युवक से हो गया था युवती का विवाह चंदनकियारी : चंदनकियारी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने बरमसिया ओपी अंतर्गत शंखाकुड़ी निवासी युवक पर शादी की झांसा दे यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. विवाहिता ने अपने आवेदन में कहा है कि 2014 में वह चास के […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने बरमसिया ओपी अंतर्गत शंखाकुड़ी निवासी युवक पर शादी की झांसा दे यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. विवाहिता ने अपने आवेदन में कहा है कि 2014 में वह चास के नगेन मोड़ ट्यूशन पढ़ने जाती थी इसी क्रम में अनुज कुमार महतो ने मुझे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा दे शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान वह मुझे बोकारो स्थित एक किराये के मकान में रखता था.
कई बार मेरा गर्भपात भी करवाया. मेरे घर वालों को इस बात का पता चलने पर अनुज के घर शादी की बात करने गये. वे शादी से मुकर गये. मेरे पिता ने मेरी शादी दूसरी जगह करवा दी. अनुज मेरी ससुराल में आकर भी मुझे भगाने की कोशिश करता रहा. ससुराल वालों को पता चलने पर पंचायत हुई. पंचायत में अनुज ने शादी कर लेने की बात स्वीकार की और ससुराल से ले गये. अब अनुज के भाई पार्वती चरण महतो व उनकी पत्नी विनीता महतो, पिता अश्विनी महतो शादी से इनकार कर रहे हैं. वे मेरे पिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement