10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरिंग, आधा दर्जन घायल

अराजकता : कुड़ी दो नंबर में शादी समारोह के दौरान अश्लील गीत पर हंगामा बिहार व उत्तर प्रदेश की तर्ज पर चिनाकु ड़ी दो में शादी समारोह में नाच के दौरान दो गुटों में जम कर मारपीट हुयी तथा फायरिंग हुयी. इसमें एक महिला सहित दो को गोली लगी तथा कई घायल हो गये. पुलिस […]

अराजकता : कुड़ी दो नंबर में शादी समारोह के दौरान अश्लील गीत पर हंगामा

बिहार व उत्तर प्रदेश की तर्ज पर चिनाकु ड़ी दो में शादी समारोह में नाच के दौरान दो गुटों में जम कर मारपीट हुयी तथा फायरिंग हुयी. इसमें एक महिला सहित दो को गोली लगी तथा कई घायल हो गये. पुलिस ने खोखा व पिस्टल बरामद किया है. सवाल यह है कि आखिर इतनी रात तक आबादीवाले इलाके में नाच-गान की अनुमति किसने दी तथा बिना अनुमति के इतनी देर तक प्रोग्राम चला कैसे? पुलिस जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.

चिनाकुड़ी : नाकुड़ी दो नंबर स्थित महावीर स्थान में शनिवार की सुबह शादी समारोह में डांस कर रही नर्तकी के फूहड़ गाने को लेकर शुरू हुए विवाद में जम कर मारपीट और फायरिंग हुयी. राजकुमार राम व सुमित्र देवी के पैर में गोली लगी है. राजकपूर सिंह उर्फ गब्बर व अवध पासवान का सर फट गया तथा राजकुमार पासवान के हाथ में चोट लगी. गोली से घायल को आसनसोल जिला अस्पताल से बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है. किसी भी पक्ष ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. हंगामे की सूचना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा एवं एक पिस्टल बरामद किया गया है.

चिनाकुड़ी दो नंबर महावीर स्थान में अमरेश नोनिया के लड़का एवं लड़की का शादी थी. इस समारोह में नाच गान के लिये नर्तकी लायी गयी थी. सभी लोग नाच गान का आनंद ले रहे थे. सुबह 2:30 बजे रात में फुहड़ गाना शुरू हो गये. इस पर एक पक्ष ने ऐसे गाने से मना किया. जबकि दूसरे पक्ष ने इसे जारी रखने को कहा. विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्षों में पहले मारपीट और बाद में फायरिंग की घटना हुयी. समारोह में अपरा-तफरी मच गयी.

घायल हुए राजकपुर सिंह उर्फ गब्बर ने कहा कि राजकुमार राम रिश्ते में मौसेरा भाई है. उन्होंने अश्लील गाना बंद करने को कहा. तर्क था कि सेंटर में पारिवारिक लोग रहता है. अवध पासवान एवं सुखंडी पासवान ने बंद करने से इंकार कर दिया. विवाद शुरू हुआ तथा श्री राम पर हमला कर दिया गया. दूसरे पक्ष के अवध पासवान ने कहा कि फूहड़ गाना गा रही नर्तकी को जब वे मना करने गये तब राजकुमार राम ने उनके साथ हाथापाई की. आतंकित करने के लिए पिस्टल से फायरिंग कर दी. उनके उपर रॉड से प्रहार किया गया. जिसमें सर फट गया है. हालांकि मामला किसी ने दर्ज नहीं कराया है.

आरसीआइ में बंद आवास से लाखों की चोरी

जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों को ङोलना पड़ा जनाक्रोश

इलाके में जुआ, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर भी कार्रवाई नहीं

आसनसोल. वार्ड संख्या 15 अंतर्गत धदका आरसीआइ हांड़ीपाड़ा में शुक्रवार की रात अपराधियों ने बंद आवास का ताला तोड़ कर इलेक्ट्रोनिक सामान, सोने के गहने, बर्तन और नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य की चोरी की. इलाके के निवासियों में स्थानीय पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश है. सूचना पाकर आसनसोल नॉर्थ थाना के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. उन्हें निवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा.

मकान मालकिन व पीड़िता अनीता कुमारी (40) ने बताया कि वह तीन वर्षो से वहां घर बना कर अकेले ही रहती है. शुक्रवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर अपने बड़े भाई गणोश प्रसाद के साथ डॉक्टर के पास चिकित्सा के लिए गयी थी. वहां से वह रात को अपने भाई के घर ही रूक गयी थी. सुबह पड़ोसी द्वारा चोरी की सूचना पाकर वह अपने घर लौटी. उस समय घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ थी. घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था.

कागज कपड़े फर्श पर बिखरे थे. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने सोने का बाला, मांग टीका, गले का सीता हार, नथनी, झुमका, पंद्रह सौ नगद, दो कलर टीवी, कांसा पीतल के बर्तन, घर के चादर सहित अनुमानित कुल चार लाख रुपये के सामान चुरा लिये. उन्होंने बताया कि घर के मुख्य प्रवेश द्वार और भीतर के दो कमरों कुल तीन ताले लगाये गये थे जिसे तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया है. चोर ने रसोई घर में रखे आलू, साग और हरी सब्जियां भी ले गये.

सूचना पाकर घटनास्थल पर जांच को पहुंचे पुलिस का स्थानीय इलाके के निवासियों ने जम कर विरोध किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उस इलाके में कुछ दूर पर एक निजर्न स्थल पर काफी समय से अवैध जुआ का संचालन किया जाता है पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी और जुआ जारी है. इलाके में अवैध शराब भी बेची जाती है, पुलिस गाड़ी गश्ती पर आती है पर इन असमाजिक घटनाओं के संचालन की रोक को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया.

स्थानीय पार्षद सह एमएमआइसी (रोजगार एवं आदि वासी उन्नयन) श्याम सोरेन ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को फोन से जांच का निर्देश दिया है पुलिस जांच कर रही है. शाम को नार्थ थाना जाकर अधिकारी से मिलेंगे. इलाके में असामाजिक क्रियाकलाप बढ़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें