10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारपुर में बनेगा नया जिला राशन गोदाम

खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की अध्यक्षता में हुयी बैठक फूड सप्लाइ विभाग के चार मंजिला कार्यालय भवन को मंजूरी आसनसोल. स्थानीय प्रशासनिक कथा हॉल में शनिवार को खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक हुयी. श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, मेयर जितेन्द्र तिवारी, अड्डा चेयरमैन तापस […]

खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की अध्यक्षता में हुयी बैठक
फूड सप्लाइ विभाग के चार मंजिला कार्यालय भवन को मंजूरी
आसनसोल. स्थानीय प्रशासनिक कथा हॉल में शनिवार को खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक हुयी. श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, मेयर जितेन्द्र तिवारी, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, अतिरिक्त जिला शासक सुमित गुप्ता, महकमा शासक प्रलय राय चौधरी, सभी बीडीओ, फूड एंड सप्लाइ विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
मंत्री श्री मल्लिक ने कहा कि भगत सिंह चौक के निकट स्थित फूड एंड सप्लाइ कार्यालय को चार मंजिला इमारत बनाने की योजना को मंजूरी मिल गयी है. इस इमारत के ऊपर चार रूम का कार्यालय होगा. बचे क्षेत्र में शॉपिंग कॉम्पलेक्स ‘धूप- बारिश (रौद-वृष्टि)’ भी बनाया जायेगा. इस नयी इमारत में बीआइ, आरओ, एटीएस आदि अधिकारियों के कार्यालय होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जिन आवेदकों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था. उनके बीच राशन कार्ड का वितरण 21 जुलाई तक कर दिया जायेगा.
उसके बाद के आवेदनो को जांच के निर्देश दिये गये है. जिसके तहत घर घर जाकर राशन क ार्ड की जांच करना है. 30 जुलाई तक नये कार्ड के जांच की प्रकिया को पूरा कर देना है.
उन्होंने कहा कि जांच में त्रृटि के बाद कार्ड को रद्द कर दिया जायेगा.उन्होंने कहा कि आसनसोल के जिला घोषित होने के बाद एक नये गोदाम की आवश्यकता होगी. जिसके लिए श्रम व विधि मंत्री मलय घटक ने कुमारपुर स्थित एसपेंसर के समक्ष खाली जगह की जानकारी दी है. जो गोदाम बनाने के लिए उपयुक्त है. इस बैठक में सभी राशनिंग अधिकारियो को जरूरी निर्देशो को निश्चित सीमा के अंदर पूरा कर लेने के निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें