10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों की सूरत बदली, ट्रैफिक चुस्त

व्यवस्था. शहर को जाम मुक्त करने की प्रशासनिक पहल से लोग खुश नवादा/हिसुआ : शहर में प्रशासन कड़े तेवर के साथ लगातार अतिक्रमण हटाने में लगा हुआ है. अतिक्रमण हटाये जाने से शहर की सूरत बदल गयी है. सड़क हटाये गये स्थल चकाचक हो गये हैं. आम लोगों को जाम से मुक्ति मिली है. प्रशासन […]

व्यवस्था. शहर को जाम मुक्त करने की प्रशासनिक पहल से लोग खुश

नवादा/हिसुआ : शहर में प्रशासन कड़े तेवर के साथ लगातार अतिक्रमण हटाने में लगा हुआ है. अतिक्रमण हटाये जाने से शहर की सूरत बदल गयी है. सड़क हटाये गये स्थल चकाचक हो गये हैं. आम लोगों को जाम से मुक्ति मिली है. प्रशासन की इस पहल को सराहा जा रहा है. चहुंओर से स्वागत व खुशी का इजहार है. कई सालों से शहर की सड़कें अतिक्रमण से कराह रहा था. आमजन परेशान थे. वाहनों का आना-जाना मुश्किल होता था. दिनभर में विभिन्न स्थलों पर घंटों जाम लगता था.
अब लोग राहत की सांस ले रहे हैं. शहर का केंद्र बिंदु व हृदय प्रजातंत्र द्वार, जिले का दक्षिणी प्रवेश खुरी नदी पुल, मेन रोड सहित अन्य सड़कें चकाचक है, जहां इसे हटाने की सबसे बड़ी जरूरत थी. अब वाहनों व आम लोगों को आने-जाने में राहत है.
समाहरणालय, कचहरी, सदर अनुमंडल, प्रखंड कार्यालय, शिक्षा विभाग कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर आने-जाने की परेशानी नहीं है. स्टेशन व बस स्टैंड जाने की परेशानियां कम गयी है. मरीजों को अस्पताल पहुंचने की बाधाएं दूर हुई है. प्रशासन वाहनों को जहां-तहां खड़ा करने पर भी सख्ती दिखा रहा है. यदि प्रशासन की यह पहल भी जारी रही तो सचमुच शहर की सूरत बदल जायेगी.
फुटपाथी दुकानदारों को रोजगार जाने की है पीड़ा : अतिक्रमण हटाने के साथ सैकड़ों लोगों का रोजी रोजगार भी गया है. फुटपाथ पर अतिक्रमण कर पैर जमा रखे दुकानदारों का रोजगार बंद हो गया है.
खुरी पुल के ऊपर लगभग 200 दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें बना ली थी, उनके दुकानों को हटा दिया गया. मेनरोड, प्रसादबिगहा, प्रजातंत्र द्वार के समीप, अस्पताल रोड आदि जगहों पर अवैध तरीके से दुकान लगा कर रोड को अतिक्रमित किये हुए थे, उनकी दुकानें हटायी गयी है. अब तक पांच सौ से अधिक दुकानें व रोड कब्जा कर बिक्री करने वालों को हटाया गया है. जाहिर है इनके रोजगार प्रभावित हुए. मामले पर बहुत सारे दुकानदारों ने अपनी पीड़ा सुनायी. मोहम्मद नैय्यर जमां, मोहम्मद सदरूद्दीन, मोहम्मद राजू, मोहम्मद ग्यासउद्दीन, मोहम्मद गुलजार
मोहम्मद मुराद, मोहम्मद समीर, पंकज कुमार, सोनू कुमार, मोहम्मद इम्तेयाज, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद एकराम, मोहम्मद महमूद, मोहम्मद मकसूद आदि ने अपनी पीड़ा सुनायी. कई दुकानदारों का यह आरोप है कि उन्हें दुकान हटाने का पर्याप्त समय नहीं दिया गया. अर्थमूवर (जेसीबी) चला कर दुकानों को क्षतिग्रस्त किया गया, जिससे दुकान व सामान की क्षति हुई. 48 घंटे का समय दिया गया. इधर प्रशासन ने तिथिवार अतिक्रमण हटाने की सूचना जारी की है.
अतिक्रमण हटने से चकाचक हुआ शहर
आम लोगों को भी होना होगा सजग
अतिक्रमण हटाने की प्रशासन की पहल स्वागत के योग्य है. प्रशासन को इसे बहुत पहले करना था. खैर देर आये दुरुस्त आये. लेकिन, अब इसे बरकरार रखने के लिए आम लोगों को भी सजग होना होगा. लोग अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें, नवादा चकाचक होगा.
विजय प्रभाकर, वरिष्ठ शिक्षक
खुरी नदी पुल पर का अतिक्रमण सबसे बड़ा अभिशाप था. इसे साफ होने से नवादा आना-जाना आसान हुआ है. पुल पर के अतिक्रमण की वजह से मेन रोड, पार नवादा, बुंदेलखंड की दिशा में लंबा जाम लगता था. अब राहत व खुशी है़
सुजीत कुमार वर्मा, फरहा
प्रसाद बिगहा क्षेत्र के अतिक्रमण हटने से बड़ी राहत है. यहां ऑटो व झरझरी वालों की मनमानी थी. अब इस पर निगरानी व ताकीद करने की भी जरूरत है. अतिक्रमणकारी पैर न पसारे इसके लिए कुछ दिनों के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कर अंकुश लगाये रखा जाये़
डॉ पंकज कुमार
शहर में लगातार यह समस्या विकराल हो रही थी. जाम व बदहाली से हर दिन हंगामा रहता था. पैदल चल पाना भी दूभर था. प्रशासन इस पर कड़ा रूख अपनाकर कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है. चारों तरफ से इस पहल का स्वागत है. ं
रवींद्र कुमार गुप्ता, अस्पताल रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें