25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण नक्सलियों के सॉफ्ट टारगेट पर

ढाका के सक्रिय नक्सली ने राजगीर जेल में बंद राजन जी से की मुलाकात बिहार जोनल कमांडर को मिली हमले की जिम्मेवारी रेलवे को भी निशाना बना सकते हैं नक्सली मोतिहारी : भाकपा माओवादी बिहार में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. नक्सली संगठन उत्तर बिहार सहित आसपास के छह जिलों में […]

ढाका के सक्रिय नक्सली ने राजगीर जेल में बंद राजन जी से की मुलाकात
बिहार जोनल कमांडर को मिली हमले की जिम्मेवारी
रेलवे को भी निशाना बना सकते हैं नक्सली
मोतिहारी : भाकपा माओवादी बिहार में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. नक्सली संगठन उत्तर बिहार सहित आसपास के छह जिलों में विध्वंसक कार्रवाई की तैयारी में है. इनमें पूर्वी चंपारण जिला नक्सलियों के सॉफ्ट टारगेट पर है. हिंसक कार्रवाई को अंजाम देने का फरमान राजगीर जेल से जारी हुआ है. खुफिया रिपोर्ट के बाद रेलवे व स्थानीय पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
पुलिस को हाल ही में पूर्वी चंपारण के ढाका थाना के गहई निवासी संगठन के सक्रिय उग्रवादी देवीलाल सिंह के राजगीर जेल में बंद राजन जी से मिलने की सूचना है. इस मुलाकात में आलाकमान ने हिंसक साजिश रचने का निर्देश दिया है. इसकी जिम्मेवारी बिहार के सक्रिय जोनल कमांडर को सौंपी गयी है. पुलिस को मिले खुफिया पत्र से पता चला है कि हिंसक कार्रवाई का यह निर्णय माओवादी संगठन ने अपने साथियों की गिरफ्तारी के प्रतिशोध में लिया है. ऐसी आशंका जतायी गयी है कि नक्सली चारू फोर्ट नाइट या 25 जुलाई से तीन अगस्त 2016 तक मनाये जा रहे शहीद सप्ताह के दौरान विस्फोट कर सकते हैं.
रेलवे व पुलिस को किया अलर्ट
खुफिया सूचना पर रेलवे व स्थानीय पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. इस संबंध में समस्तीपुर रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट विजय प्रकाश ने मंडल के सभी आरपीएफ थानों को पत्र लिख अलर्ट रहने को कहा है. इसमें मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी व सीतामढ़ी-रक्सौल रेल खंड पर हमले की आशंका जतायी गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर कमांडेंट ने रेलवे प्रशासन से लाइट इंजन से पाइलेटिंग कराने की मांग की है.
कहते हैं अिधकारी
खुफिया रिपोर्ट में नक्सली हमले की आशंका है. इसको देखते हुए समस्तीपुर मंडल के नेपाल सीमावर्ती उत्तर बिहार के जिलों में ट्रेन परिचालन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
विजय प्रकाश
कमांडेंट, मंडल रेल सुरक्षाबल, समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें