बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित पावर सबस्टेशन में शनिवार को नगर पंचायत बिहिया के दो वार्डो के निवासियों ने जर्जर बिजली तारों को बदलने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया़ राजद नगर अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ के नेतृत्व में पावर सबस्टेशन पहुंचे नगर के वार्ड नंबर 6 व 7 के लोगों में सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के कार्यालय में नहीं रहने से भारी आक्रोश रहा़ इस संबंध में राजद नगर अध्यक्ष ने बताया कि उक्त वार्डो में विगत एक सप्ताह के अंदर दो बार विद्युत प्रवाहित जर्जर तार टूटकर गिर चुके हैं जिससे कई लोग बच चुके है.
उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र हीं तार को नहीं बदला गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है़ इस दौरान लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये़ लोगों की मांग थी कि अविलंब जर्जर तारों को बदला जाय ताकि कोई बड़ा हादसा न हो और लोगों को निर्बाध बिजली मिल सके़ बाद में लोगों द्वारा सहायक अभियंता से फोन पर सम्पर्क करने पर 10 दिनों के अंदर जर्जर तारों को बदलने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.