19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरसे से बेगूसराय में अपराधियों के निशाने पर रहे हैं वाहनचालक

वाहन लूट गिरोह का अन्य जिलों से भी जुड़ा हुआ है तार, दहशत में रहते हैं लोग बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिले में वर्षों से अपराधियों के गिरोह ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन की जहां नींद हराम कर रखी है, वहीं आमलोगों में भी इन अपराधियों का दहशत हमेशा बरकरार रहता है. […]

वाहन लूट गिरोह का अन्य जिलों से भी जुड़ा हुआ है तार, दहशत में रहते हैं लोग

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिले में वर्षों से अपराधियों के गिरोह ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन की जहां नींद हराम कर रखी है, वहीं आमलोगों में भी इन अपराधियों का दहशत हमेशा बरकरार रहता है. जिले में लूट, हत्या, डकैती समेत अन्य घटनाएं कोई नयी बात नहीं है. वर्षों से अपराधियों के द्वारा इन घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है. इन्हीं आपराधिक घटनाओं में अपराधियों की नजर हमेशा वाहनों पर भी टिकी रहती है.
वाहनों को भाड़े पर लेकर फिर उसे रास्ते में चालक को उतार कर उन वाहनों को गायब करने एवं चालक के द्वारा विरोध करने पर चालक या गाड़ी मालिक को मौत के घाट उतार देने में भी अपराधी कोई कोताही नहीं बरत पाते हैं. गत कुछ वर्षों में अगर इस तरह की घटना पर प्रकाश डाला जाये, तो यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों की नजर इस तरह की घटना पर अधिक टिकी रहती है.
कुछ इलाका अपराधियों के लिए माना जाता है सेफ जोन :वाहनों को स्टैंड से भोले-भाले आम लोग बन कर भाड़े पर ले जाना और फिर वाहनों को लूट लेना एवं विरोध करने पर जान से मार देने की घटना में जिले का कुछ इलाका ऐसे अपराधियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. जिले के छौड़ाही, खोदाबंदपुर, बलिया, साहेबपुरकमाल,
तेघड़ा, बछवाड़ा, गढ़पुरा थाना क्षेत्रों में अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए जगह का चयन करते हैं. हालांकि इन दिनों पूर्व वर्षों की अपेक्षा में इस तरह की घटना में कमी आयी है लेकिन अपराधी हमेशा इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए जुगाड़ बैठाये रहते हैं.
केस वन :दिसंबर 2015 में लाखो सहायक थाना क्षेत्र से 30 वर्षीय किशन कुमार जो बेगूसराय से अपनी बोलेरो भाड़ा पर चलाने का काम करता था. उससे अपराधी भाड़े पर गाड़ी लेकर चला. रास्ते में अपराधियों ने गाड़ी को लूट कर फरार हो गया. इस दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर किशन कुमार की हत्या कर शव को अन्यत्र फेंक दिया. बाद में उसका शव बरामद किया गया. इसके बाद बेगूसराय पुलिस काफी मशक्कत कर इस घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को जेल के शिंकजों में बंद किया. इस घटना को लेकर कई दिनों तक पूरे इलाके में दहशत का माहौल रहा था.
केस टू : कुछ वर्ष पूर्व नगर निगम क्षेत्र के कमरूद्दीनपुर निवासी बिल्ला यादव एवं पिंटू यादव ट्रैक्टर लेकर बालू लाने लखीसराय जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने दोनों को निशाना बनाते हुए ट्रैक्टर लूट लिया था और दोनों की हत्या बालगुद्दर पुल के पास कर दिया था. बाद में दोनों ट्रैक्टरचालकों का शव बरामद किया गया था. इस घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन को इसका उद्भेदन करने के लिए कठिन मशक्कत करनी पड़ी थी.
केस थ्री :दिसंबर 2015 में पूर्व सिंघौल सहायक थाने में रामदीरी के किसान ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर लूट की नीयत से अपराधियों ने चालक का हाथ-पांव बांध कर ट्रैक्टर लूट लिया था. बाद में पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने उक्त किसान को हाथ-पैर बंधे हुई अवस्था में बरामद किया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत इन दिनों अपराध के ग्राफ में कमी आयी है. बछवाड़ा में स्कॉर्पियो चालक की हत्या आपसी रंजिश का परिणाम है. इस घटना के उद्भेदन के लिए तेघड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी है. जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
रंजीत कुमार मिश्र,आरक्षी अधीक्षक, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें