गोपालगंज : बहुचर्चित सब जज प्रकरण में अब नगर थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विमल कुमार को विभाग ने निलंबित कर दिया. निलंबन की कार्रवाई सारण के डीआइजी अजीत कुमार राव ने की है. हालांकि पत्रकारों से पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सब जज प्रकरण में सोमवार को पटना हाइकोर्ट में पुन: सुनवाई होनी है. इससे पहले इंस्पेक्टर पर कार्रवाई ने पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा दिया है.
हालांकि कि पहले ही हाइकोर्ट के निर्देश पर जादोपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव तथा पुलिसकर्मी पवन कुमार सिंह को पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने निलंबित कर दिया था, जबकि मुजफ्फरपुर के आयुक्त अतुल कुमार इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर रहे.