17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भाशय कांड : संचालक व डाॅक्टर पर प्राथमिकी

महम्मदपुर : प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए प्रशासन ने संचालक एवं डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है. गौरतलब है कि महम्मदपुर में सेचालित नर्सिंग होम में ऑपरेशन के नाम पर धोखाध्रड़ी की जाती थी. पीड़ितों की शिकायत पर प्रभात खबर द्वारा […]

महम्मदपुर : प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए प्रशासन ने संचालक एवं डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है. गौरतलब है कि महम्मदपुर में सेचालित नर्सिंग होम में ऑपरेशन के नाम पर धोखाध्रड़ी की जाती थी. पीड़ितों की शिकायत पर प्रभात खबर द्वारा ‘अपेंडिस के बदले निकाला गर्भाशय’ शीर्षक से जब खबर पर तत्काल डीएम ने कार्रवाई करते हुए जांच का आदेश दिया था.

अधिकारियों द्वारा की गयी छापेमारी के बाद भारी अनियमितता उजागर हुई. इस मामले में राहुल हॉस्पिटल, पुष्पा नर्सिंग होम, कमला सेवा सदन, रोशन सेवा सदन तथा विश्वनाथ सेवा सदन के संचालक और डॉक्टर पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पीएन राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इनके खिलाफ धोखाघड़ी करने, गलत ढंग से स्वास्थ्य केंद्र चलाने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डाॅक्टर और संचालक फरार हैं.
क्या है मामला
महम्मदपुर में संचालित पुष्पा नर्सिंग होम में अपेंडिस के ऑपरेशन के दौरान महिलाओं का गर्भाशय निकाल लिया गया था. इस मामले में चांदपरना की महिला अब भी घर पर बीमार है. यह मामला जब डीएम के संज्ञान में आया, तो हुई जांच के दौरान इन नर्सिंग होमों के न तो रजिस्ट्रेशन मिले और न ही ओटी और डॉक्टर.
गर्भाशय के उपयोग का खुलासा होना बाकी : नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान महिलाओं के गर्भाशय निकालने की बात तो सामने आयी है, लेकिन गर्भाशय निकालने के बाद उसका क्या उपयोग होता था, इसका खुलासा होना अभी बाकी है. इसको लेकर लोगों के दिमाग में कई सवाल तैर रहे हैं.
आसपास के लोगों का मानना है कि गर्भाशय की तस्करी होती थी, लेकिन सच्चाई संचालक और डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद ही खुलेगी. फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्त्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें