26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने आज घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और तीन आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया कि नियंत्रण रेखा की इस ओर आतंकवादियों के एक समूह ने घुसपैठ किया और पुंछ जिला के साजियान इलाके में […]

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने आज घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और तीन आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने बताया कि नियंत्रण रेखा की इस ओर आतंकवादियों के एक समूह ने घुसपैठ किया और पुंछ जिला के साजियान इलाके में सैनिकों की उनके साथ गोलीबारी हुई. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए. उन्होंने यह भी बताया कि इलाके से अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था.

आतंकवादी हमले में दो घायल

कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने कल रात दो लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया. घायलों में एक पुलिस अधिकारी से आतंकवादी बनने के बाद आत्मसमर्पण करने वाले एक व्यक्ति का रिश्तेदार है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात को करीब 10 बजे पुलवामा जिले के करीमाबाद में आतंकवादियों ने शब्बीर अहमद पंडित और मंजूर अहमद को गोली मार दी. शब्बीर अहमद पंडित आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी तारिक अहमद पंडित का रिश्तेदार है.

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. तारिक अहमद पंडित ने हाल ही में मारे गये कमांडर बुरहान वानी के नेतृत्व वाले हिज्बुल मुजाहिदीन समूह में शामिल होने के लिए पिछले वर्ष पुलिस की नौकरी छोड दी थी. पंडित ने मई में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.

यह स्पष्ट नहीं है कि शब्बीर और उसके दोस्त को क्यों निशाना बनाया गया. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड में बुरहान और उसके दो साथियों को मार गिराये जाने का ‘प्रतिशोध’ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें