21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैतिक शिक्षा की जिम्मेवारी पर कार्यशाला

डुमरी : कुड़ूख कत्थ खोड़हा विद्यालय लुरडीपा में कुड़ूख भाषा व संस्कृति की नैतिक शिक्षा की जिम्मेवारी को पुनर्जीवित करने के विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डॉन बॉस्को केडेंग चैनपुर, जनता उवि जुमेकेला, छत्तीसगढ़ व कुड़ूक कत्थ खोड़हा विद्यालय डुमरी के 45 चुने हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभायी. […]

डुमरी : कुड़ूख कत्थ खोड़हा विद्यालय लुरडीपा में कुड़ूख भाषा व संस्कृति की नैतिक शिक्षा की जिम्मेवारी को पुनर्जीवित करने के विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डॉन बॉस्को केडेंग चैनपुर, जनता उवि जुमेकेला, छत्तीसगढ़ व कुड़ूक कत्थ खोड़हा विद्यालय डुमरी के 45 चुने हुए छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभायी. कार्यशाला में शिक्षाविद रेजिजेनस, साइमन, जेबियर व डॉ एतवा उरांव ने अपने-अपने विचार प्रकट किये. मौके पर चोन्हास किंडो, फादर जस्टिन, सिस्टर अनिरोना, सिस्टर उसरुल्ला कुल्लू व सिस्टर अर्चना कुजूर सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.
कैरम प्रतियोगिता आज से: गुमला. ज्याेति संघ भवन में 16 जुलाई को संध्या छह बजे से जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. प्रतियोगिता 16 से 24 जुलाई तक चलेगी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 24 जुलाई को होगा. यह जानकारी ज्योति संघ के मुकेश कुमार सिंह ने दी.
आंगनबाड़ी संघ का अधिवेशन कल : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला गुमला का पंचम वार्षिक अधिवेशन 17 जुलाई को नगर भवन में होगा. अधिवेशन में राष्ट्रीय महामंत्री अंजली पटेल व बाोमनी बाखला मुख्य वक्ता होंगे. भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है. अधिवेशन में केंद्र सरकार से हुए समझौतों पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी जिला कोषाध्यक्ष तारा देवी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें