23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमलोग ही काम आयेंगे, डॉ अजय ने आपकी परवाह नहीं की

रांची : झारखंड विकास मोरचा (झाविमो)अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले (जैसा वीडियो क्लिप में तारीख लिखी है) मुख्यमंत्री रघुवर दास और योगेंद्र साव के बीच हुई मुलाकात का वीडियो शुक्रवार को जारी किया है़ इसके साथ ही एडीजी अनुराग गुप्ता और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार के साथ […]

रांची : झारखंड विकास मोरचा (झाविमो)अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले (जैसा वीडियो क्लिप में तारीख लिखी है) मुख्यमंत्री रघुवर दास और योगेंद्र साव के बीच हुई मुलाकात का वीडियो शुक्रवार को जारी किया है़ इसके साथ ही एडीजी अनुराग गुप्ता और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार के साथ योगेंद्र साव की बातचीत का टेप भी जारी किया है़
अनुराग गुप्ता ने योगेंद्र साव के नजदीकी बताये जा रहे मंटू सोनी
नामक किसी व्यक्ति से भी बात की है़ इसका भी टेप जारी किया गया है़ झाविमो द्वारा उपलब्ध दस्तावेज के मुताबिक पुलिस अधिकारी श्री गुप्ता ने बैजनाथ कुमार व अशोक नाम के दो व्यक्ति के मोबाइल से अलग-अलग बात की है़ 10 व 11 जून को हुई बातचीत का ब्योरा दिया गया है़ मंटू सोनी और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से एडीजी श्री गुप्ता की 27 बार बातचीत हुई है़ इसके टेप जारी किये गये है़ं
अनाप-शनाप बोल रहे हैं बाबूलाल : शाहदेव
रांची़ भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य में विकास का काम तेजी से चल रहा है. इससे घबराकर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. झाविमो राज्य में अपना अस्तित्व खो चुका है. अब तो इनकी शाखाएं भी नहीं बची हैं. साजिश के तहत विकास से ध्यान हटाने को लेकर बेवजह का मुद्दा उठाया जा रहा है. यह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है.
क्या है बातचीत में
मंटू सोनी से बातचीत में अनुराग गुप्ता योगेंद्र साव के पीए से बात कराने को कह रहे है़ं वह योगेंद्र साव से मिलने की बात करते है़ं मंटू अनुराग गुप्ता को जानकारी देते हैं कि योगेंद्र साव सुबोधकांत सहाय के साथ बैठे है़ं मंटू बताता है कि योगेंद्र साव पर कांग्रेस के लोगों को डाउट हो गया है़ अनुराग गुप्ता बिट्टू सिंह के बारे में भी जानकारी मांग रहे है़ं इसके बाद कई दौर में अनुराग गुप्ता और योगेंद्र साव में बातचीत होती है़ योगेंद्र साव कहते हैं कि सीएम साहब से क्लियर बात नहीं हो पा रही है, इसलिए आपसे मिलना चाहते है़
कुछ बात है़ फिर अनुराग गुप्ता कहते हैं कि आइये ना, अब आप देर नहीं करिये कुछ भी़ अनुराग गुप्ता यह भी कहते हैं कि जो लोग आप पर डोरे डाल रहे हैं, वो काम नहीं आयेंगे़ फिर योगेंद्र साव कहते हैं कि अरे वो बात नहीं है़ एनटीपीसी के चेयरमैन से खाली बात करा देंगे, हमे तो कुछ क्लियर होना चाहिए ना़ कुछ इंश्योरेंस चाहिए, हम ऐसे कैसे आगे बढ़े़ं इसके बाद अनुराग गुप्ता कहते हैं कि आप आइये ना, इंश्योरेंस मिल जायेगा़ मेरी गाड़ी से आइये़ योगेंद्र साव लगातार अपनी पीड़ा बातचीत में जाहिर कर रहे है़ वह कहते हैं कि राजनीति में आ गये हैं, तो झेलना ही पड़ेगा़ अनुराग गुप्ता को यह कहते हुए सुना गया कि आपको राजनीतिक लाभ होगा़ आपको इस सरकार में ऊंचाई तक ले जायेंगे़ वह बार-बार योगेंद्र साव से आने का आग्रह कर रहे है़
वह यह बोलते हैं कि आप एक बार मेरे पास आ जाइये़ अनुराग गुप्ता को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि हमलोग आपके काम आयेंगे़ डॉ अजय ने आपकी परवाह नहीं की. हेमंत सोरेन पर भी टिप्पणी है़ वह कहते हैं कि आप मेरे पास आइये, हम आपकी बात सीएम से करा देते है़ं वह योगेंद्र साव से कहते हैं कि आप कन्फूयज हो रहे है़ं योगेेंद्र साव कहते हैं कि कैसे आयें, इ लोग एकदम छेकले है़
हम क्या बोले़ं यहां होटल में दिल्ली का नेता है़ हम जान रहे हैं कि हमको इ लोग कुछ नहीं करने जा रहा है़ अनुराग गुप्ता कहते हैं कि हमारी तरफ ऐसा नहीं है़ राजनीति सलाहकार अजय कुमार से एक बार बात हुई़ बातचीत में वह भी योगेंद्र साव को विश्वास करने की बात कह रहे है़ं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें