14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के हर व्यक्ति तक पहुंचेगी खादी : सेठ

रांची : खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद राज्य के हर व्यक्ति तक पहुंचाये जायेंगे. इसके प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के होटल, अस्पताल, स्कूल सहित कई संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 18 जुलाई से रांची के दो होटल ग्रीन होराइजन व ग्रीन एकरस से होने वाली है. यहां पर इसके उत्पाद प्रयोग में […]

रांची : खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद राज्य के हर व्यक्ति तक पहुंचाये जायेंगे. इसके प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के होटल, अस्पताल, स्कूल सहित कई संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 18 जुलाई से रांची के दो होटल ग्रीन होराइजन व ग्रीन एकरस से होने वाली है. यहां पर इसके उत्पाद प्रयोग में लाये जायेंगे.
ये बातें झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने शुक्रवार को चेंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि इसी दिन पूरे झाखंड के होटल व्यवसायी जुटेंगे. यही नहीं, रांची के एक बड़े अस्पताल में भी इसके उत्पाद प्रयोग में जल्द लाये जायेंगे. रांची के दो बड़े स्कूल ने भी इसके उपयोग के लिए हामी भर दी है.
पारदर्शी होगा बोर्ड का कामकाज : संजय सेठ ने कहा कि बोर्ड के कामकाज को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जायेगा. इसके लिए बोर्ड को पूरी तरह से कंप्यूटराइज किया जायेगा. धुर्वा, बियाडा शोरूम को आधुनिकीकृत किया जायेगा. वहीं रेडियम रोड स्थित कार्यालय को शोरूम में तब्दील किया जायेगा.
झारखंड में बढ़े रोजगार : बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि हमारा मकसद है कि झारखंड में रोजगार बढ़े. खादी की बिक्री के लिए केवल मेला लगाना मकसद नहीं, बल्कि खादी के माध्यम से जॉब क्रियेट करना है. इस अवसर पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, चंद्रकांत रायपत, डॉ रवि भट्ट उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें