Advertisement
होमवर्क पूरा नहीं होने पर घर से भागे छात्र
कोलकाता : स्कूल के शिक्षक द्वारा दिया गया होमवर्क पूरा नहीं होने से शिक्षक से डांट सुननी होगी, इससे बचने के लिए शुक्रवार को दो छात्र भागकर हावड़ा स्टेशन पहुंच गये. छात्रों का नाम का शेख सोहेल (12) और चांद देवनाथ (11) है. हुगली जिले के मोगराथाना अंतर्गत इलाके में रहनेवाले दोनों लड़के आदित्यग्राम हाइ […]
कोलकाता : स्कूल के शिक्षक द्वारा दिया गया होमवर्क पूरा नहीं होने से शिक्षक से डांट सुननी होगी, इससे बचने के लिए शुक्रवार को दो छात्र भागकर हावड़ा स्टेशन पहुंच गये. छात्रों का नाम का शेख सोहेल (12) और चांद देवनाथ (11) है. हुगली जिले के मोगराथाना अंतर्गत इलाके में रहनेवाले दोनों लड़के आदित्यग्राम हाइ स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र हैं.
शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल और चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने उन्हें घूमते हुए बरामद किया था. आरपीएफ द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि गुरुवार को स्कूल के गणित के शिक्षक ने होमवर्क करने को दिया था जिसे दोनों ने पूरा नहीं किया था. लिहाजा उन्हें स्कूल में फटकार मिलती. इसी कारण उन्होंने घर से भागने की योजना बनायी. दोनों सुबह बैंडेल स्टेशन पहुंचे और बर्दमान लोकल में सवार होकर हावड़ा स्टेशन पहुंच गये.
शेख सोहेल की मां सवीना बेगम ने बताया कि सुबह शेख घर से स्कूल पोशाक में टिफिन और स्कूल बैग लेकर स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन दोपहर को हावड़ा स्टेशन से फोन आया कि उनके बेटे को हावड़ा स्टेशन पर घूमते हुए आरपीएफ ने बरामद किया है. खबर मिलते ही वह हावड़ा स्टेशन पहुंची. चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने जरूरी कार्रवाई के बाद उन्हें उसके घरवालों के साथ भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement