विवाद . अतिक्रमण हटाने को लेकर सिविल सर्जन ने एसपी को भेजा पत्र
Advertisement
मुख्य द्वार से नहीं हटा अतिक्रमण
विवाद . अतिक्रमण हटाने को लेकर सिविल सर्जन ने एसपी को भेजा पत्र इस मुद्दे को लेकर 21 जुलाई को होगी रोगी कल्याण समिति की बैठक स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश व सुरक्षा को लेकर चिंता सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से अतिक्रमण हटाने को लेकर गत गुरुवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों […]
इस मुद्दे को लेकर 21 जुलाई को होगी रोगी कल्याण समिति की बैठक
स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश व सुरक्षा को लेकर चिंता
सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से अतिक्रमण हटाने को लेकर गत गुरुवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने सड़क जाम कर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. जिला प्रशासन व पुलिस ने अतिक्रमण हटाने का आश्वासन भी दिया था. पर ऐसा नहीं हो सका. शुक्रवार को सीएस ने पुन: एसपी को पत्र लिख कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
अररिया : प्रशासन को शर्मसार करने वाला यह मामला है. जब स्वास्थ महकमा के अधिकारी व कर्मी अस्पताल परिसर से अतिक्रमण को हटाने को ले सदर अस्पताल का मुख्य द्वार जाम कर दिया था और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाये जाने को ले प्रशासन आश्वासन दिया था. मगर अतिक्रमण नहीं हट पाया. गुरुवार को सीएस डॉ एनके ओझा की अगुवाई में लगभग एक घंटे तक सदर अस्पताल का मुख्य द्वार जाम रहा. सूचना पर एसडीओ संजय कुमार आये व एएसपी मो कासिम भी सदल बल पहुंचे. फौरी तौर पर अतिक्रमण मुक्त करने का फरमान जारी किया गया. आश्वासन मिला कि सदर अस्पताल का मुख्य द्वार अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा.
आश्वासनों की घुट्टी पिला कर प्रशासनिक पदाधिकारी लौट गये. चंद पुलिस जवान जब तक सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर रहे दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया. लेकिन कुछ घंटों बाद स्थिति जस की तस हो गयी. फिर उन दुकानों के पास कथित अवांछित तत्वों का जमावड़ा होने लगा.
मुख्य द्वार के समीप सड़क पर बाइक-साइिकल लगा कर पुराने इतिहास को याद दिलाया जाने लगा. स्वास्थ कर्मियों के अंदर आक्रोश भी है और सुरक्षा को लेकर चिंता भी. आश्वासनों का भरोसा टूटता हुआ नजर आने पर सिविल सर्जन डॉ एनके ओझा ने शुक्रवार को अपने ज्ञापांक 753 के द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख डाला है, जिसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक को भी दी गयी है. भेजे गये पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य महकमा के पदाधिकारी, कर्मियों ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को मुख्य द्वार जाम किया था. एसडीओ व एएसपी के आश्वासन पर जाम हटाया गया था.
आमजनों के सुगम आवागमन व सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने का पहल करने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement