अमरपुर : थाना क्षेत्र के भरको गांव के एक दबंग ने ट्रैक्टर मालिक से दो लाख की रंगदारी मांगी. इस घटना को लेकर ट्रैक्टर मालिक कापरीचक गांव निवासी अवधेश कापरी ने भरको गांव के विवेकानंद चौधरी, नितेश कुमार, नीलेश कुमार के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि बाजा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक बजरंगी यादव रामपुर से ट्रैक्टर लेकर भरको आ रहा था.
इसी दौरान भरको हाट के पास तीनों ने मिल कर ट्रैक्टर रोक लिया और चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. ट्रैक्टर की चाबी छीन ली. जब चालक चाबी मांगने लगा तो तीनों ने कहा जब तक दो लाख रंगदारी नहीं दोगे, तब तक ट्रैक्टर नहीं जाने देंगे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.