14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुधिया रोशनी से चमकेगा फौजदारी दरबार

श्रावणी मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 15 मेगावाट बिजली की मांग फिलहाल मिल रही 10 मेगावाट बिजली पुराने वेपर को हटा कर एलइडी लाइट लगायी गयी बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2016 शुरू होने में तीन दिन शेष है. उपायुक्त के निर्देशानुसार संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो इसके […]

श्रावणी मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 15 मेगावाट बिजली की मांग

फिलहाल मिल रही 10 मेगावाट बिजली
पुराने वेपर को हटा कर एलइडी लाइट लगायी गयी
बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2016 शुरू होने में तीन दिन शेष है. उपायुक्त के निर्देशानुसार संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो इसके लिए विद्युत विभाग विद्युत वायर, पोल, ट्रांसफाॅर्मर एवं ग्रिड आदि को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. वहीं बाबा फौजदारीनाथ का दरबार दुधिया रोशनी से चमकेगा. मंदिर प्रांगण में दुधिया वेपर लाइट लगायी गयी है. नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा एवं कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र दुधिया रोशनी में चमकेगा. बासुकिनाथ मंदिर के आसपास,
नंदी चौक से जरमुंडी गरडी तथा बासुकिनाथ पानी अंकी से दर्शनिया टिकर तक एलइडी लाइट लगायी गयी है. सभी बिजली पोल से पुराने वेपर को हटा कर एलइडी लाइट लगायी गयी है. इसके अलावे विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ के सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि मेले के दौरान क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल होगी. बिजली मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है. विद्युत विभाग के जीएम धनेश झा ने मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया.
शिवगंगा में लगे विद्युत वायर में सेपरेटर लगाने का निर्देश दिया. सहायक अभियंता श्री मेहता ने बताया कि विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ को फिलहाल दस मेगावाट बिजली आपूर्ति मिल रही है. चौक-चौराहे के समीप रेल पोल लगाकर बिजली वायर को ऊंचा कर लिया गया है.
मंदिर में लगा 200 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर
उपायुक्त के निर्देश पर मंदिर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल कराने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में मंदिर के समीप 200 केवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. मंदिर गर्भगृह में पावर में गड़बड़ी के कारण एसी बंद होने की लगातार शिकायत मिल रही थी. भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के मंदिर में पांच टन को एसी लगाया गया है.
विभाग हमेशा तकनीकी गड़बड़ी का लेता है सहारा : ग्रामीण
विद्युत विभाग बीते दो माह से मरम्मत का कार्य में लगा हुआ है बावजूद कार्य पूरा नहीं हुआ है. जरमुंडी एवं बासुकिनाथ सहित ग्रामीण उपभोक्ता दो माह से परेशान है. विद्युत विभाग के अधिकारी हमेशा तकनीकी गड़बड़ी की बात कह विद्युत आपूर्ति बाधित कर रहा है. ग्रामीण बादल गण, श्यामाकांत पत्रलेख, रमेश आदि ने बताया कि विभाग के उदासीनता के कारण लोगों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति उमस भरी इस गरमी में भी नहीं मिल रहा है. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग से निर्बाध विद्युत आपूर्ति अविलंब शुरू कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें