15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान हितों की अनदेखी कर रही सरकार

विरोध. किसानों की समस्या काे लेकर राज्य किसान सभा ने दिया धरना, राज्य सचिव ने कहा गोड्डा : किसानों की समस्या को लेकर झारखंड राज्य किसान सभा की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया. इसका नेतृत्व किसान सभा के अशोक साह ने किया. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से किसानों की […]

विरोध. किसानों की समस्या काे लेकर राज्य किसान सभा ने दिया धरना, राज्य सचिव ने कहा

गोड्डा : किसानों की समस्या को लेकर झारखंड राज्य किसान सभा की ओर से शुक्रवार को समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया. इसका नेतृत्व किसान सभा के अशोक साह ने किया. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया. सभा के राज्य सचिव सुरजीत सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब व किसान विरोधी है.
यह सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है. किसानों के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है. इस कारण यहां किसान आत्महत्या करने पर विवश हो रहे हैं. सरकार ने सुखाड़ राहत मामले में किसानों को ठगने का काम किया है. किसानों को धान का मूल्य अब तक नहीं मिला है. राज्य में अराजकता का आलम है.
इस अवसर पर किसान सभा के दशरथ मंडल, प्रेमलाल सोरेन, परमानंद झा व मो इब्राहिम आदि थे. इधर, धरना कार्यक्रम के बाद उपायुक्त को 10 सूत्री मांग पत्र दिया गया.
किसानों का बकाया धान का मूल्य 25 करोड़ की राशि दिया जाये
सभी परिवारों को राशन कार्ड दिया जाये
सुंदर जलाशय में नाला, दांड़ का कार्य अविलंब चालू किया जाये
सुखाड़ राहत कोष अविलंब चालू किया जाये
मेहरमा प्रखंड के बीज वितरण करने की गारंटी दी जाये
किसानों को समय पर खाद, बीज आदि मुहैया कराया जाये
क्रय केंद्र को सुदृढ़ किया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें