Advertisement
सरकारी पैसे से एसआइ के घूमने पर हाइकोर्ट ने जतायी नाराजगी
पुलिस आयुक्त अदालत में हुए हाजिर कोलकाता : कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के नारकोटिक्स सेल के एसअाइ शिलादित्य शर्मा पर सरकारी पैसे से भ्रमण करने का आरोप है. इस मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शिलादित्य शर्मा ने सरकारी पैसे का […]
पुलिस आयुक्त अदालत में हुए हाजिर
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के नारकोटिक्स सेल के एसअाइ शिलादित्य शर्मा पर सरकारी पैसे से भ्रमण करने का आरोप है. इस मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शिलादित्य शर्मा ने सरकारी पैसे का इस्तेमाल अपने भ्रमण के लिए किया है. साथ ही उन्होंने आरोपियों को बचाने की भरपूर कोशिश की.
रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि वह तीन शहरों में घूमने क्यों गये. इस मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त को भी अदालत में हाजिर होना पड़ा. बता दें कि वर्ष 2012 में एनडीपीएस मामले में मेल्विन स्मिथ को गिरफ्तार किया गया था. मेल्विन से पुलिस को राजीव मोहता के बारे में पता चला. राजीव ने स्वीकार किया कि वह तीन और आरोपियों हैमबर्ग, डोनाल्ड और चार्ल्स को जानता है.
उनके छिपने के ठिकाने भी उसे पता हैं. एसआइ शिलादित्य शर्मा तीन स्थानों पर तलाश में गये. अदालत ने सवाल किया कि शिलादित्य ने राजीव से पता जाने बगैर तीनों स्थानों की सैर क्यों की. लिहाजा पुलिस आयुक्त को शुक्रवार को अदालत में हाजिर होने के लिए कहा गया. शिलादित्य शर्मा के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने और उनके स्थान पर अन्य काबिल ऑफिसर को चार्ज देने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement