19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन 69 मरीजों का इलाज

सहूलियत. पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा शुरू ओपीडी शुरू होने के पहले दिन कुल 69 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. इससे पहले डीएम डॉ त्यागराजन ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी की शुरुआत की. इस अवसर पर डीएम डॉ. त्याग राजन ने कहा कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में संचालित होने वाले ओपीडी […]

सहूलियत. पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा शुरू

ओपीडी शुरू होने के पहले दिन कुल 69 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. इससे पहले डीएम डॉ त्यागराजन ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी की शुरुआत की. इस अवसर पर डीएम डॉ. त्याग राजन ने कहा कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में संचालित होने वाले ओपीडी में मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी.
मरीजों को इलाज कराने में होगी सहूलियत
बिहारशरीफ/गिरियक : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा शुक्रवार से शुरू हो गयी है. ओपीडी शुरू होने के पहले दिन कुल 69 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. इससे पहले डीएम डॉ त्यागराजन ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी की शुरुआत की. इस अवसर पर डीएम डॉ. त्याग राजन ने कहा कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में संचालित होने वाले ओपीडी में मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी. मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में चिकित्सक तत्पर रहें. मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा मिले. इस बात पर ध्यान दें. डीएम ने कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया. साथ ही कर्मियों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया.
पड़ोस के जिलों के मरीजों का भी होगा लाभ
ओपीडी शुरू होने से जिले के साथ-साथ पास पड़ोस जिलों के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. संचालित ओपीडी में संबंधित मरीज अपनी बीमारियों का सहज रूप से इलाज करा कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे. नालंदा, नवादा,शेखपुरा,लखीसराय,जमुई आदि जिलों के लोग इससे लाभांवित होंगे. उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. प्राचार्य डॉ. जेके दास ने बताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद ओपीडी शुरू की गयी है. मरीजों को उक्त ओपीडी में बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. इधर ओपीडी शुरू होने से छात्रों व ग्रामीणों में भी खुशी है. छात्रों ने कहा कि व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही डाइगोनोसिस्ट ज्ञान भी मिलेगा.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह,राजगीर एसडीओ, मेडिकल कॉलेज के वरीय प्राध्यापकों ,चिकित्सकों ,पुल निगम एवं नागार्जुन कंस्ट्रकशन के अधिकारी व कॉलेज के छात्र आदि मौजूद थे.
पंजीयन के लिए खोले गये काउंटर
पावापुरी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ ज्ञानभूषण ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आंख,इएनटी, चर्म रोग व मानसिक रोग के ओपीडी काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि पहले दिन कुल 69 मरीजों का इलाज किया गया. जिसमें से 35 नेत्र रोग के मरीज शामिल है. डॉ. भूषण ने बताया कि मरीजों के निबंधन के लिए दो काउंटर खोले गये हैं. जिसमें से एक पुरुष व एक महिला काउंटर शामिल है.
यह व्यवस्था मरीजों को सुविधा के लिए की गयी है. ताकि पंजीयन कराने में मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े. साथ ही दवा लेने के लिए भी अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की गयी है. अधीक्षक ने बताया कि यहां पर फिजिसियन व सर्जन के भी चिकित्सक रहेंगे जो मरीजों को चिकित्सा परामर्श देने का काम करेंगे. ओपीडी में निर्धारित समय पर पहुंचकर चिकित्सक मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगे.
इसके लिए डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी चार्ट बनाया गया है. रोस्टर के मुताबिक डॉक्टर संबंधित ओपीडी में ड्यूटी करेंगे. उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में बिजली की मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग डीएम से की गयी है. मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण पर 562 करोड़ की लागत आयी है. यह पूरी तरह से वातानुकूलित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें