13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ के साथ सेल्फी मामले में रवींद्र जडेजा का बयान दर्ज

अहमदाबाद : गुजरात वन विभाग ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का बयान रिकार्ड कर लिया है, जिन पर पिछले महीने जूनागढ़ में गिर वन्यजीव अभयारण्य के दौरे के दौरान नियमों को तोड़ने और बाघ के साथ सेल्फी लेने का आरोप है. अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी. जूनागढ़ के मुख्य वन सरंक्षक (सीसीएफ) ए पी सिंह […]

अहमदाबाद : गुजरात वन विभाग ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का बयान रिकार्ड कर लिया है, जिन पर पिछले महीने जूनागढ़ में गिर वन्यजीव अभयारण्य के दौरे के दौरान नियमों को तोड़ने और बाघ के साथ सेल्फी लेने का आरोप है. अधिकारियों ने आज इसकी जानकारी दी. जूनागढ़ के मुख्य वन सरंक्षक (सीसीएफ) ए पी सिंह ने कहा, ‘‘यह मामला पिछले महीने हमारी जानकारी में आया था, हमने जडेजा को उनका बयान रिकार्ड करने के लिये बुलाया था.

उन्होंने हाल में अपना बयान दिया था. हम अंतिम रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया में हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. ” पिछले महीने गुजरात वन विभाग ने जडेजा को अपनी पत्नी रीना के साथ ली गयी कुछ फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच का आदेश दिया था. इन फोटो में वह अपनी पत्नी के साथ बाघों के सामने पोज करते दिख रहे थे.
कुछ फोटो में वन विभाग के कुछ गार्ड भी अभयारण्य में जडेजा के साथ सफारी जीप के निकट खड़े हुए दिख रहे थे जिन्हें पर्यटकों के साथ नियुक्त किया जाता है. नियमों के अनुसार पर्यटकों को अभयारण्य में अपनी सफारी जीप से उतरने की अनुमति नहीं है. एक फोटो में (जिसे 15 जून को खींचा हुआ माना जा रहा है) जडेजा और रीवा मैदान पर बैठे हुए दिख रहे हैं ताकि उनके पीछे पेड़ के नीचे आराम कर रहा बाघ भी फोटो में आ सके.
एक अन्य फोटो में जडेजा कुछ बाघों की ओर इशारा करते हुए दिख रहे हैं. सिंह ने कहा, ‘‘यह गंभीर मुद्दा था क्योंकि इस तरह के कृत्य पूरी तरह से वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लघंन हैं. हम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे, जिसे अगले कुछ दिनों के अंदर तैयार कर लिया जायेगा और सौंप दिया जायेगा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें