21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने” वानी” को दिया शहीद का दर्जा, भारत ने कहा अपने हरकतों से बाज आये पाक

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिज्बुल आतंकवादी बुरहान वानी को ‘शहीद’ करार दिया और कहा कि 19 जुलाई को कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए काला दिवस मनाया जाएगा.लाहौर में कश्मीर में हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिज्बुल आतंकवादी बुरहान वानी को ‘शहीद’ करार दिया और कहा कि 19 जुलाई को कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए काला दिवस मनाया जाएगा.लाहौर में कश्मीर में हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई कैबिनेट की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि ‘कश्मीरियों का आंदोलन आजादी का आंदोलन’ है.

नवाज शरीफ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान कश्मीरियों को आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए उनके उचित संघर्ष में नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक समर्थन देना जारी रखेगा.’ रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है, ‘‘नवाज शरीफ ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में कश्मीर मुद्दे को उठाएं. प्रधानमंत्री शरीफ के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने ‘कब्जे वाले कश्मीर में भारत की बर्बरता के खिलाफ गुरुवार (19 जुलाई) को काला दिवस मनाने का’ फैसला किया है.

भारत ने पाकिस्तान के फैसले पर जतायी आपति

उधऱ पाकिस्तानी कैबिनेट में आज कश्मीर को लेकर हुई बैठक में काला दिवस मनाने के फैसले पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारत पाकिस्तान सरकार के फैसले को खारिज करता है.विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत के आंतरिक मामलों पर हस्तक्षेप कर रहा है. पाकिस्तान आतंकवादियों का महिमामंडन कर रहा है. अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि पाकिस्तान आतंकवादियों के प्रति सहानभूतिपूर्ण रवैया रखता है.
भारत के अंतर्राष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान इन हरकतों से बाज आयेगा. भारत सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान को भारत द्वारा शुरू किये गये शांति वार्ता का सम्मान करना चाहिए.गौरतलब है कि पाकिस्तान कश्‍मीर मुद्दे पर 19 जुलाई को काला दिवस मनायेगा. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रही है. शरीफ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें