22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व नेताओं ने नीस हमले पर दुख जताया

नीस : विश्व नेताओं ने फ्रांस के नीस शहर में राष्ट्रीय दिवस बना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा देने की जघन्य घटना पर दुख जताते हुए फ्रांस के साथ एकजुटता प्रकट की है. इस हमले में कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि नीस में भयावह […]

नीस : विश्व नेताओं ने फ्रांस के नीस शहर में राष्ट्रीय दिवस बना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा देने की जघन्य घटना पर दुख जताते हुए फ्रांस के साथ एकजुटता प्रकट की है. इस हमले में कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि नीस में भयावह आतंकी हमला प्रतीत होता है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्रार्थनाएं इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और उनके प्रियजनों के साथ हैं.” बास्तील दिवस पर इस हमले के होने का उल्लेख करते हुए, ‘ओबामा ने फ्रांस के अद्भुत संयम और लोकतांत्रिक मूल्यों की सराहना की जिन्होंने उसे पूरी दुनिया का प्रेरणास्रोत बनाया है. ‘ इस हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, ‘‘मैंने आज सुबह पेरिस में बास्तील दिवस पर फ्रांसीसी नेताओं के साथ खड़ा होकर गौरवान्वित महसूस किया और अमेरिका दुख की इस घड़ी में फ्रांसीसी जनता के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा.” अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन ने इस हमले की निंदा की.

हिलेरी ने कहा, ‘‘अमेरिका का हर नागरिक फ्रांस की जनता के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है और हम एक आवाज में कहते हैं: हम डरने वाले नहीं हैं. हम आतंकवादियों को अपने उन समतावादी और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर नहीं करने देंगे जो हमारे जिंदगी का हर कदम का हिस्सा है.”

इस हमले की वजह से उप राष्ट्रपति पद के अपने साथी के नाम के एलान के कार्यक्रम को स्थगित करने वाले ट्रंप ने कहा, ‘‘यह युद्ध है. अगर इस पर नजर डालें तो पता चलेगा कि यह विभिन्न हिस्सों से युद्ध किया जा रहा है. निश्चित तौर पर यह युद्ध है और हम बिना वर्दी वालों के साथ युद्ध लड़ रहे हैं.” रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि गुरुवार को हुए नीस हमले की निंदा करते हुए कहा वह ‘हिंसा से स्तब्ध हैं और बहुत निराश हैं. ‘

पुतिन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद को भेजे शोक संदेश में कहा, ‘‘आतंकवाद को तभी पराजित किया जा सकता है जब पूरी सभ्य मानवता आतंकवादियों, उनके नेताओं तथा हमलावरों को वित्तीय मदद मुहैया करा रहे लोगों को पराजित करने के लिए साथ मिलकर प्रयास करें.”

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया फ्रांसीसी जनता के साथ खड़ी है. नीस हमले के बाद जापान ने और स्तब्धता और आक्रोश प्रकट किया. जापानी कैबिनेट सचिवालय योशिहिदे सुगा ने कहा कि जापान का लक्ष्य अपनी सुरक्षा के लिए आतंकवाद विरोधी कदमों को मजबूती प्रदान करना है. अरब जगत के प्रमुख नेताओं और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नीस में हमले की निंदा की है.

सुन्नी इस्लाम के प्रमुख केंद्र अल-अजहर ने कहा कि यह आतंकी हमला इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ है और उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पराजित करने और इस बुराई से दुनिया को मुक्त कराने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया. हमला करने वाला फ्रांसीसी-ट्यूनीशियाई नागरिक बताया गया है. ट्यूनीश ने इस ‘कायरना हमले’ की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ फ्रांस के साथ एकजुटता प्रकट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें