22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफोसिस के खराब नतीजों का बाजार पर असर, सेंसेक्स 28,000 के नीचे

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार गिरावट दर्ज की गयी है. सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 27,836 के नीचे बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 23 अंक गिरकर 8,541 अंक पर बंद हुआ है. इंफोसिस कंपनी के उम्मीद से कम मुनाफे की वजह से आईटी शेयरों में गिरावट देखी गयी है. आज जारी तिमाही नतीजे […]

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार गिरावट दर्ज की गयी है. सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 27,836 के नीचे बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 23 अंक गिरकर 8,541 अंक पर बंद हुआ है. इंफोसिस कंपनी के उम्मीद से कम मुनाफे की वजह से आईटी शेयरों में गिरावट देखी गयी है. आज जारी तिमाही नतीजे में इंफोसिस का मुनाफा 4.47 प्रतिशत कम हो गया है.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज जबर्दस्त तेजी के साथ खुला औरशुरुआती कारोबार में 28000 के उपर चला गया. करीब दस बजे शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली और सेंसेक्स 28000 के मनौवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया. एस समय सेंसेक्स 27,922 अंक पर देखा गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 8,500 के स्तर को पार कर गया. लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण मामूली गिरावट की जा रही है. मिडकैप के शेयरों में 49 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है, जबकि स्मॉलकैप के शेयर 3 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

गुरुवार को भी दिनभर की उतार चढ़ाव के बाद भारतीय बाजार का सेंसेक्स 127 अंक की बढत के साथ 11 माह के उच्च स्तर 27,942 पर बंद हुआ. कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजे रहने की उम्मीद के बीच विदेशी पूंजी प्रवाह मजबूत बने रहने से बाजार में तेजी चल रही है. जापान में वृद्धि को गति देने के लिये और प्रोत्साहन की उम्मीद तथा अमेरिका में कल शेयर बाजार के रिकार्ड स्तर पर बंद होने से भी घरेलू बाजारों में धारणा सुधरी हुई थी.

सौदों को पूरा करने के लिये लिवाली से भी बाजार में तेजी आई. हालांकि रिजर्व बैंक के गवर्नर का नाम स्पष्ट नहीं होने से निवेशक अभी बाजार से थोडा दूर हैं. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत के साथ खुला और अंत में 126.93 अंक या 0.46 प्रतिशत मजबूत होकर 27,942.11 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, 14 अगस्त को सेंसेक्स 28,067.31 अंक पर बंद हुआ था. पिछले तीन सत्रों में यह 688.28 अंक मजबूत हुआ. पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी गुरुवार को 45.50 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढत के साथ 8,565 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें