गढ़वा : गढ़वा जिले में एक और नया नवोदय विद्यालय खुल सकता है़ अभी यहां पहले से अन्नराज नावाडीह में एक जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय साल 1995 से चल रहा है़ नये विद्यालय के लिए केंद्र सरकार की ओर से पत्र लिख कर इस संदर्भ में जवाहर नवोदय विद्यालय अन्नराज नावाडीह के प्रभारी प्राचार्य से भूमि की उपलब्धता की विवरणी मांगी गयी है़
नये जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने के लिए 30 एकड़ जमीन चाहिए़ प्रभारी प्राचार्य चंद्रभूषण प्रसाद गुप्ता ने इसको लेकर डीडीसी, अपर समाहर्ता से भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है़ उन्होंने बताया कि यदि 30 एकड़ जमीन जिला प्रशासन उपलब्ध करा देता है, तो 2017 से यहां पढ़ाई शुरू हो सकती है़ जब तक विद्यालय बन कर तैयार होगा, अस्थायी रूप से दूसरे स्थान पर भी बच्चों को रख कर पढ़ाई करायी जा सकती है़ उल्लेखनीय है कि वर्तमान में अन्नराज नावाडीह में चल रहा आवासीय विद्यालय 560 विद्याथियों की क्षमता का है़ इतनी ही क्षमता का दूसरा भी विद्यालय खोला जाना है़
सत्र 2017-18 के लिए फाॅर्म का वितरण शुरू : जवाहर नवोदय विद्यालय अन्नराज नावाडीह के सत्र 2017-18 के लिए परीक्षा फार्म का वितरण शुरू कर दिया गया है़ इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी सरकारी विद्यालयों आदि से फार्म प्राप्त किया जा सकता है़ प्रभारी प्राचार्य चंद्रभूषण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि फार्म को भर कर 16 सितंबर तक जमा कर देना है़