Advertisement
स्कूली स्टूडेंट्स को तनाव मुक्त करेगा ‘टच द लाइट’ कोर्स
बर्दवान जिला प्रशासन की पहल पर शुरू हुआ यह अभियान प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को मिला दायित्व चार स्कूलों में पायलट योजना 18 से, अन्य संस्थानों में बाद में आसनसोल/रुपनारायणपुर : परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्सों में बेहतर परिणाम करने तथा माता-पिता की महत्वाकांक्षा को पूरा करने, पढ़ायी पूरा न होने का, सहपाठी को खुद […]
बर्दवान जिला प्रशासन की पहल पर शुरू हुआ यह अभियान
प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को मिला दायित्व
चार स्कूलों में पायलट योजना 18 से, अन्य संस्थानों में बाद में
आसनसोल/रुपनारायणपुर : परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्सों में बेहतर परिणाम करने तथा माता-पिता की महत्वाकांक्षा को पूरा करने, पढ़ायी पूरा न होने का, सहपाठी को खुद से बेहतर होने का, अच्छे स्कूल में दाखिला को लेकर काफी दबाब बना रहता है. इसे बर्दाश्त न कर पाने की स्थिति में कई छात्र गलत रास्ता चुनते है.
इस तनाव को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से बर्दवान जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’ का कोर्स आरंभ करने का निर्णय लिया है. जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन की अध्यक्षता में जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है.
कोर्स कराने का दायित्व प्रजापति ब्रrा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बर्दवान शाखा को मिला है. यह संस्था नि:शुल्क कोर्स करायेगी.
जिला प्रोजेक्ट अधिकारी (सर्व शिक्षा मिशन) शारद्विता चौधरी ने बताया कि इस कोर्स का नाम ‘टच द लाइट’ रखा गया है. इस कोर्स में एकाग्रता की शक्ति जागृत करना, आंतरिक गुणों का सौंदर्यीकरण, परीक्षा के डर से खुद को मुक्त करना, नशा मुक्ति, गुस्से पर नियंत्रण, चंचल मन को शांत करना और ध्यान आदि की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बर्दवान जिला के बर्दवान हरिसभा गल्र्स हाइ स्कूल, इचलाबाद गल्र्स हाइ स्कूल, रेलवे बालिका विद्यालय और बाणीपीठ गल्र्स हाइ स्कूल की कक्षा दस की लड़कियों को सोमवार से यह कोर्स सिखाया जायेगा.
इस कोर्स के प्रति लगाव और सफलता को देख कर आनेवाले समय में सभी स्कूलों में कक्षा दस और बारह के स्टूडेंट्स के बीच इसे अनिवार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि छात्र यदि सही तरीके से इस कोर्स को ग्रहण करते है तो वे तनाव मुक्त होकर अपने हर कार्य को सही तरीके से पूरा कर पायेंगे और उनमें गलत रास्ते पर जाने की प्रवणता जड़ से समाप्त हो जायेगी.
निजी स्कूलों में यह कोर्स सफल रहा
प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बर्दवान शाखा की सेंटर प्रभारी ब्रह्म कुमारी रूमा ने बताया कि ‘टच द लाइट’ 15 दिन का कोर्स है. विश्व के 130 देशों में संस्था की नौ हजार शाखाओं में नियमित रुप से यह कोर्स चलता है.
बर्दवान जिला के अनेक अंग्रेजी माध्यम स्कूल और केंद्रीय विद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के अधिकारी और कर्मचारियों के बीच यह कोर्स काफी सफल रहा है. संस्था की बर्दवान शाखा कार्यालय में भारी संख्या में छात्र और व्यस्क इस कोर्स को पूरा करने आते है. इस कोर्स में सिखायी गयी विषय वस्तु को सही तरीके से ग्रहण करने पर जीवन में हर समस्या का समाधान व्यक्ति आसानी से कर लेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement