15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल गल नहीं रही, अब अंडे में भी आया उबाल

पटना : दाल के बाद अब अंडा का भाव भी बढ़ गया है. पिछले एक सप्ताह में दस रुपये प्रति दर्जन की तेजी आयी है. यानी साठ रुपये प्रति दर्जन बिकने वाला अंडा गुरुवार को सत्तर रुपये प्रति दर्जन बिका. कारोबारियों के अनुसार कम मल आने के कारण भाव में उछाल आया है. केजीएन चिकेन […]

पटना : दाल के बाद अब अंडा का भाव भी बढ़ गया है. पिछले एक सप्ताह में दस रुपये प्रति दर्जन की तेजी आयी है. यानी साठ रुपये प्रति दर्जन बिकने वाला अंडा गुरुवार को सत्तर रुपये प्रति दर्जन बिका. कारोबारियों के अनुसार कम मल आने के कारण भाव में उछाल आया है.
केजीएन चिकेन सेंटर के मोहम्मद शाहजाद आलम ने बतया कि पिछले हफ्ता पेंटी (210 पीस) का भाव 940 रुपये था, लेकिन गुरुवार को 980 रुपये रहा. इसका असर अंडा के खुदरा बाजार पर पड़ा है. उबला अंडा सात रुपये प्रति पीस बिक रहा है.
अरहर, चना व मसूर दाल में आयी तेजी को लेकर मध्यम तथा निम्न मध्यम वर्ग परेशान हैं. उनका लगातार बजट बिगड़ता ही जा रहा हैं. उन्हें समझ में नहीं आ पा रहा है कि दाल के बदले क्या खाया जाये. खुदरा बाजार में अरहर दाल 145 रुपये, मसूर दाल 85
रुपये तथा चना दाल 110 रुपये प्रति किलो है. अरहर दाल में दो से तीन रुपये, चना दाल में 20 रुपये तथा मसूर दाल में चार-पांच रुपये प्रति किलो की तेजी आयी है.
वहीं, मूंग दाल में दस रुपये की गिरावट आयी है. गुरुवार को खुदरा बाजार में मूंग दाल सौ रुपये प्रति किलो बिका. पिछले सप्ताह मूंग दाल 110 रुपये प्रति किलो था.
दिल्ली मंडी का असर
मंसूरगंज मंडी के कारोबारी सरयू प्रसाद ने बताया कि अरहर, चना और मसूर दाल में आनेवाले दिनों में तेजी की संभावना है. उन्होंने बताया कि दाल का भाव दिल्ली में खुलता है. वहीं, बाजार तेज हैं. दाल में आयी तेजी के कारण माल का उठाव कम है. चना के वायदा कारोबार पर रोक लगने का भी असर दाम पर दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें