मुंगेर : शहर के पूरबसराय ओपी पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापामार कर चोरी के समान के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शाह कॉलोनी में मंगलवार की रात चोरी की घटना हुई थी.
इस मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आपराधिक गिरोह की शिनाख्त की और इस मामले में शास्त्री नगर का मोनू कुमार, दिलावरपुर का संतोष कुमार एवं अंबे चौक का कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चोरी के सैमसंग मोबाइल, एटीएम पैन कार्ड व 900 रुपया नगद बरामद किया.