10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायर ब्रिगेड के चालक की संदिग्ध हालत में मौत

रात को खाना खाकर सोये थे सभी कर्मी सुबह तक पूरा शरीर पड़ चुका था ठंडा छानबीन में जुटी पुलिस डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्निशामक सेवा केंद्र के चालक की बुधवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. मृत चालक चौगाईं प्रखंड के वैसे गांव निवासी वृजबिहारी राम बताये जाते हैं. चालक की […]

रात को खाना खाकर सोये थे सभी कर्मी

सुबह तक पूरा शरीर पड़ चुका था ठंडा
छानबीन में जुटी पुलिस
डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्निशामक सेवा केंद्र के चालक की बुधवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. मृत चालक चौगाईं प्रखंड के वैसे गांव निवासी वृजबिहारी राम बताये जाते हैं. चालक की मौत के बाद केंद्र में अफरातफरी मच गयी़ सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अग्निशामक सेवा केंद्र प्रभारी रामाकांत प्रसाद ने बताया कि बुधवार की रात चालक सहित सभी कर्मी खाना खाकर सोए थे.
सुबह में काफी देर तक चालक जब नहीं जगे, तो कर्मियों ने उनको जगाने का प्रयास किया. काफी प्रयास के बावजूद चालक नहीं जग सका तो कर्मियों को कुछ आशंका हुई. केंद्र प्रभारी ने बताया कि चालक का पूरा शरीर ठंडा पड़ा था. उसके बाद कर्मियों द्वारा पुलिस, डॉक्टर व परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और पीएचसी इंचार्ज डॉ आरबी प्रसाद पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया.
इस बाबत प्रधान अनिल सिंह ने बताया कि श्री राम आठ वर्षों से केंद्र में कार्यरत थे. डॉ आरबी प्रसाद ने बताया कि चालक की मौत करीब तीन-चार घंटे पहले हुई है़ मौत की सूचना पर सीओ अमरेंद्र कुमार सहित अन्य प्रखंडकर्मी भी पहुंचे और शोक व्यक्त किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं दूसरी तरफ मौत की खबर मिलते ही चालक के परिजनों में कोहराम मच गया़ उसकी पत्नी कलावती देवी व बेटा संतोष कुमार भागे-भागे सेवा केंद्र पर पहुंचे. दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था. उनकी चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें