दुस्साहस . छात्रा पर फब्तियां कसने का छात्र ने किया था विरोध
Advertisement
दौड़ा-दौड़ा कर चाकू मारा
दुस्साहस . छात्रा पर फब्तियां कसने का छात्र ने किया था विरोध आंबेडकर चौक पर गुरुवार को छात्रा पर फब्तियां कसने का विरोध करना एक छात्र को महंगा पड़ गया. शरारती तत्वों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान उसे चाकू मार कर घायल कर दिया गया. गोपालगंज : गुरुवार की सुबह 11 […]
आंबेडकर चौक पर गुरुवार को छात्रा पर फब्तियां कसने का विरोध करना एक छात्र को महंगा पड़ गया. शरारती तत्वों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान उसे चाकू मार कर घायल कर दिया गया.
गोपालगंज : गुरुवार की सुबह 11 बजे आंबेडकर चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब कोचिंग से पढ़ाई कर निकले छात्र को बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित छात्र बचने के लिए भागता रहा, लेकिन शरारती तत्वों ने उसे नहीं बख्शा. छात्र को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान उसे चाकू मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. सबकुछ आंबेडकर चौक पर पुलिस की मौजूूदगी में हुआ. पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. घायल छात्र थावे थाने के चीतू टोले का रहनेवाला आफताब अली बताया गया है. हालांकि घायल छात्र ने अभिभावकों के डर से थाने में किसी तरह की शिकायत देने से इनकार किया है. कोचिंग संचालक भी थाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते. हालांकि पुलिस ने घायल छात्र से मामले में पूछताछ की है. वहीं, डॉ अमर कुमार ने इलाज के बाद छात्र की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.
वारदात को अंजाम दे आरोपित फरार
क्या है पूरा मामला
बस स्टैंड के सामनेवाली गली में बायोलॉजी का कोचिंग सेंटर चलता है. यहां महताब अली का पुत्र आफताब पढ़ने आया था. छात्राएं कोचिंग निकल रही थीं. शरारती किस्म के कुछ युवकों ने छात्राओं पर फब्तियां कसीं. इसका विरोध आफताब और उसके साथी ने करते हुए युवकों को पीट डाला. इतने में शरारती युवकों ने जंगलिया और फतहां गांव से 20-25 साथियों को फोन कर बुला लिया. हॉकी-स्टिक लेकर पहुंचे युवकों ने आफताब और उसके साथी के साथ मारपीट शुरू कर दी. आफताब की बेरहमी से पिटाई कर चाकू मार कर घायल कर दिया.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है, तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मी से पूछ रहा हूं. कार्रवाई की जायेगी.
विमल कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement