11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार स्वास्थ्य प्रबंधक को भेजा जेल

गोपालपुर : अवैध निकासी के मामले में गिरफ्तार गोपालपुर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत झा को पुलिस ने न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक ने रखा अपना पक्ष : गिरफ्तार स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत झा ने कहा कि मैंने एएनएम निहारिका कुमारी का खाता खुलवाने के लिए लेखापाल के कहने पर और डाॅ मोदनाथ […]

गोपालपुर : अवैध निकासी के मामले में गिरफ्तार गोपालपुर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत झा को पुलिस ने न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक ने रखा अपना पक्ष : गिरफ्तार स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत झा ने कहा कि मैंने एएनएम निहारिका कुमारी का खाता खुलवाने के लिए लेखापाल के कहने पर और डाॅ मोदनाथ सिंह ठाकुर के हस्ताक्षर करने के बाद अपना हस्ताक्षर किया था. लेकिन, एएनएम के बजाय आशा कार्यकर्ता के खाते में कैसे भुगतान किया गया,

यह लेखापाल नीरज ही बता सकता है. बैंक प्रबंधन द्वारा सूचना दिये जाने के बाद मैंने ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी थी. लेखापाल के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज कराने के लिए दिये गये आवेदन में गवाह के रूप में मैंने ही अपना हस्ताक्षर किया था.

विभागीय जांच होने तक लगायी गयी थी कार्रवाई पर रोक : गोपालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध निकासी के मामले में पूर्व सिविल सर्जन डाॅ प्रतिमा मोदी ने पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ भीमलाल व अस्पताल के अन्य कर्मियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव ने गोपालपुर पुलिस को विभागीय जांच होने तक इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था. इसके बाद गोपालपुर पुलिस ने भी इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.
जांच हो तो उजागर हो सकता है करोड़ों की निकासी का मामला : इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन लागू होने के समय से जांच करायी जाये, तो करोड़ों रुपये की अवैध निकासी का मामला उजागर हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें