गोड्डा : गोड्डा सदर प्रखंड के राजकीय कृत श्रीनंदन यमुना स्मारक उच्च विद्यालय लुकलुकी में विधायक अमित कुमार ने पाठ्य सामग्री का वितरण किया. कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राओं को पुस्तक दी. इसके बाद विधायक ने बच्चों की समस्याएं सुनी और उसके निवारण करने का आश्वासन दिया. कहा कि बच्चों को अपनी पढ़ाई बेहतर तरीके से करनी चाहिए. वहीं जिप अध्यक्ष बसंती देेवी ने भी बच्चों को बेहतर ढ़ंग से पढ़ने की सलाह दी.
इस अवसर पर छात्राओं में सरिता, शीलु, रीता, नीलू, नीतू, जुली कुमारी आदि स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान बसंती देवी तथा विधायक श्री मंडल ने सागवान तथा अशोक के पौधे लगाकर बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. इस अवसर पर सुरेश चंद्र पूर्वे, मोहन राम, गोपाल साह, डाॅ वंशीधर मिश्रा तथा दिनेश बेसरा आदि थे.