मधुबनी : नगर परिषद क्षेत्र के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विषयवार, कोटिवार शिक्षकों के रिक्त पद 44 है. जिसमें माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 22-22 पद रिक्त है.नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया कि निदेशक बिहार माध्यमिक शिक्षा,के द्वारा प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार निन्मांकित विषयों के अभ्यर्थियों को आवेदन करने में किसी तरह की कठिनाई नहीं हो इसके लिए नगर परिषद कार्यालय में दो काउंटर बनाये गये है. टीईटी एवं एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों से 26 जुलाई 16 तक आवेदन लिया जायेगा.
माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी विषय में एक पद अनारक्षित, उर्दू में चार पद जिसमें अनारक्षित दो, बीसी एक एवं एससी का एक पद रिक्त है. इसी तरह अंग्रेजी के दो पदों में एक अनारक्षित एवं एक इबीसी जबकि, विज्ञान के पांच पदों में अनारक्षित तीन, बीसी एक एवं एससी का एक पद रिक्त है. गणित के तीन रिक्त पदों में दो अनारक्षित एवं एक एससी, सामाजिक विज्ञान के एक एससी के लिए जबकि,
शारीरिक शिक्षा के एक पद अनारक्षित है एवं संगीत के तीन पदों में दो अनारक्षित एवं एक पद इबीसी के लिए अनारक्षित है. वहीं उच्चतर माध्यमिक में हिंदी में दो,उर्दू में एक, मैथिली में दो, अंग्रेजी में दो, गणित में एक, भौतिकी में पांच, समाज शास्त्र में एक, दर्शनशास्त्र में एक, राजनितीक शास्त्र में एक,अर्थशास्त्र में एक, कंप्यूटर में एक तथा इंटरप्रोन्यूरशीप में तीन पद रिक्त है.